Other Lifestyle

पिया मन भाए 10 मेहंदी डिजाइन, रक्षाबंधन पर लगाएं न्यूली मैरिड गर्ल

Image credits: Social media

फ्लोरल शेड डिजाइन

फूलों की पंखुड़ियों में शेड देकर फ्लोरल शेड डिजाइन बनाई जाती है। शेड्स वाली मेहंदी नई जेनरेशन की पहली पसंद हैं।

Image credits: Social media

इंडो वेस्टर्न डिजाइन

इस तरह की डिजाइन में इंडियन डिजाइन और अरेबिक डिजाइन का लुक देखने को मिलता है। ये भी काफी पसंद की जाने वाली डिजाइन है।

Image credits: Social media

चैन डिजाइन

उंगली में बनाई गई डिजाइन से लगता है कि उंगली में चैन स्टोन वर्क के साथ पहने हुए हैं। चैन डिजाइन न्यू मैरिड लेडीज पर अच्छा लुक देती है।

Image credits: Social media

ब्रेसलेट डिजाइन

ये डिजाइन हाथ पर लगवाने पर लगता है कि हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ है। ये डिजाइन सिंपल और मॉडर्न लुक देती है।

Image credits: Social media

ब्लॉक डिजाइन

इस तरह की डिजाइन त्योहार पर नई शादीशुदा औरतें ज्यादा लगवाती हैं। इससे हाथ भरे हुए और खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Social media

सर्कल डिजाइन

सर्कल वाली डिजाइन लोग अक्सर बैक यानी हाथ में पीछे साइड ज्यादा लगवाते हैं क्योंकि ये डिजाइन पीछे बहुत अच्छा लुक देती है।

Image credits: Social media

अरेबिक डिजाइन

इस तरह की डिजाइन लोगों में काफी फेमस है। लोग सिंपल और फटाफट डिजाइन लगवाने के लिए इस तरह की डिजाइन को ज्यादा पसंद करते हैं।

Image credits: Social media

चेक डिजाइन

इस तरह की डिजाइन काफी ट्रेंड में है। राखी पर नई दुल्हन इस खूबसूरत डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Social media

फ्लोरल डिजाइन

इस तरह की डिजाइन में फूलों की डिजाइन ज्यादा देखने को मिलती है, ये डिजाइन खूब ट्रेंड में है।

Image credits: Social media