फूलों की पंखुड़ियों में शेड देकर फ्लोरल शेड डिजाइन बनाई जाती है। शेड्स वाली मेहंदी नई जेनरेशन की पहली पसंद हैं।
इस तरह की डिजाइन में इंडियन डिजाइन और अरेबिक डिजाइन का लुक देखने को मिलता है। ये भी काफी पसंद की जाने वाली डिजाइन है।
उंगली में बनाई गई डिजाइन से लगता है कि उंगली में चैन स्टोन वर्क के साथ पहने हुए हैं। चैन डिजाइन न्यू मैरिड लेडीज पर अच्छा लुक देती है।
ये डिजाइन हाथ पर लगवाने पर लगता है कि हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ है। ये डिजाइन सिंपल और मॉडर्न लुक देती है।
इस तरह की डिजाइन त्योहार पर नई शादीशुदा औरतें ज्यादा लगवाती हैं। इससे हाथ भरे हुए और खूबसूरत लगते हैं।
सर्कल वाली डिजाइन लोग अक्सर बैक यानी हाथ में पीछे साइड ज्यादा लगवाते हैं क्योंकि ये डिजाइन पीछे बहुत अच्छा लुक देती है।
इस तरह की डिजाइन लोगों में काफी फेमस है। लोग सिंपल और फटाफट डिजाइन लगवाने के लिए इस तरह की डिजाइन को ज्यादा पसंद करते हैं।
इस तरह की डिजाइन काफी ट्रेंड में है। राखी पर नई दुल्हन इस खूबसूरत डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह की डिजाइन में फूलों की डिजाइन ज्यादा देखने को मिलती है, ये डिजाइन खूब ट्रेंड में है।