पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन साधारण मेहंदी से थोड़ी अलग होती है। इसमें मोटे बॉर्डर के साथ बारीक मेहंदी लगाई जाती है। इससे हाथ भरे हुए लगते हैं
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह की बैक हैंड मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है। इससे आपके हाथ पूरे भरे हुए नजर आते है।
हथेली पर पाकिस्तानी डिजाइन की मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले एक मोटा कोन की मदद से आउटलाइन बनाएं, फिर एक पतले कोन की मदद से उसमें बारीक डिजाइन फिल करें।
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह के आधे हाथ की भरी हुई मेहंदी भी लगाई जाती है, जो जल्दी लग भी जाती है और बहुत खूबसूरत भी लगती है।
रक्षाबंधन के मौके पर आप इस तरह की बेल नुमा मेहंदी भी बना सकते हैं। इसमें एक बेल बनाकर एक साइड मेहंदी लगाई है और दूसरे साइड से प्लेन छोड़ा हुआ है।
रक्षाबंधन के मौके पर आप इस तरह की मेहंदी भी लगा सकते हैं। इसमें फिंगर के पास सुंदर सा डिजाइन बनाया गया है। इसके बाद थोड़ी सी स्पेस छोड़कर नीचे एक और डिजाइन दिया हुआ है।
इस तरह की मेहंदी भी रक्षाबंधन के मौके पर आपके हाथ पर बहुत खूबसूरत लगेगी। आप एक स्केल की मदद से इस तरीके की डिजाइन दे सकते हैं।