राखी पर ऑफिस वाली महिलाएं हाथों पर लगाएं ये 8 छोटी पाकिस्तानी मेहंदी
Other Lifestyle Aug 28 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
सिंपल मेहंदी से डिफरेंट होती है पाकिस्तानी डिजाइन
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन साधारण मेहंदी से थोड़ी अलग होती है। इसमें मोटे बॉर्डर के साथ बारीक मेहंदी लगाई जाती है। इससे हाथ भरे हुए लगते हैं
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह की बैक हैंड मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है। इससे आपके हाथ पूरे भरे हुए नजर आते है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन
हथेली पर पाकिस्तानी डिजाइन की मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले एक मोटा कोन की मदद से आउटलाइन बनाएं, फिर एक पतले कोन की मदद से उसमें बारीक डिजाइन फिल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह के आधे हाथ की भरी हुई मेहंदी भी लगाई जाती है, जो जल्दी लग भी जाती है और बहुत खूबसूरत भी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल मेहंदी डिजाइन
रक्षाबंधन के मौके पर आप इस तरह की बेल नुमा मेहंदी भी बना सकते हैं। इसमें एक बेल बनाकर एक साइड मेहंदी लगाई है और दूसरे साइड से प्लेन छोड़ा हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉडर्न मेहंदी डिजाइन फॉर राखी
रक्षाबंधन के मौके पर आप इस तरह की मेहंदी भी लगा सकते हैं। इसमें फिंगर के पास सुंदर सा डिजाइन बनाया गया है। इसके बाद थोड़ी सी स्पेस छोड़कर नीचे एक और डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
राखी पर लगाए ऐसी मेहंदी
इस तरह की मेहंदी भी रक्षाबंधन के मौके पर आपके हाथ पर बहुत खूबसूरत लगेगी। आप एक स्केल की मदद से इस तरीके की डिजाइन दे सकते हैं।