Hindi

राखी पर ऑफिस वाली महिलाएं हाथों पर लगाएं ये 8 छोटी पाकिस्तानी मेहंदी

Hindi

सिंपल मेहंदी से डिफरेंट होती है पाकिस्तानी डिजाइन

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन साधारण मेहंदी से थोड़ी अलग होती है। इसमें मोटे बॉर्डर के साथ बारीक मेहंदी लगाई जाती है। इससे हाथ भरे हुए लगते हैं

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह की बैक हैंड मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है। इससे आपके हाथ पूरे भरे हुए नजर आते है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

हथेली पर पाकिस्तानी डिजाइन की मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले एक मोटा कोन की मदद से आउटलाइन बनाएं, फिर एक पतले कोन की मदद से उसमें बारीक डिजाइन फिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह के आधे हाथ की भरी हुई मेहंदी भी लगाई जाती है, जो जल्दी लग भी जाती है और बहुत खूबसूरत भी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन के मौके पर आप इस तरह की बेल नुमा मेहंदी भी बना सकते हैं। इसमें एक बेल बनाकर एक साइड मेहंदी लगाई है और दूसरे साइड से प्लेन छोड़ा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न मेहंदी डिजाइन फॉर राखी

रक्षाबंधन के मौके पर आप इस तरह की मेहंदी भी लगा सकते हैं। इसमें फिंगर के पास सुंदर सा डिजाइन बनाया गया है। इसके बाद थोड़ी सी स्पेस छोड़कर नीचे एक और डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राखी पर लगाए ऐसी मेहंदी

इस तरह की मेहंदी भी रक्षाबंधन के मौके पर आपके हाथ पर बहुत खूबसूरत लगेगी। आप एक स्केल की मदद से इस तरीके की डिजाइन दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest

हलाल हॉलिडे क्या है? जो बना 10000 करोड़ का बिजनेस

पिया मन भाए 10 मेहंदी डिजाइन, रक्षाबंधन पर लगाएं न्यूली मैरिड गर्ल

स्लिम फिगर मॉम पहनें Shilpa Shetty जैसे 10 ब्लाउज, लगेंगी सुपर हॉट

Mahesh Babu की बेटी Sitara की तरह बेटी को राखी पर पहनाएं ये 8 ड्रेस