Hindi

इन 10 ब्लाउज डिजाइंस में छोट ब्रेस्ट दिखेंगे बड़े, राखी पर करें ट्राई

Hindi

फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन

अनन्या पांडे का यह ब्लाउज डिजाइन छोटे ब्रेस्ट साइज वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। दो ब्रेस्ट को कवर करता है फ्लावर कट ब्लाउज आपके क्लीवेज को फ्लॉन्ट करने में मदद करेगा।

Image credits: ananya pandey Instagram
Hindi

नेक राउंड ब्लाउज

सामांथा का यह ब्लाउज डिजाइन छोटे ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए सही रहेगा। फ्रंट से पूरा ढका हुए और नेक राउंड है। आप चाहें तो इस तरह का ब्लैसे ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: samantha ruth prabhu instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

सामांथ रुद्र प्रभू की वी-नेक ब्लाउज डिजाइन हर तरह के साड़ी और लहंगे पर छोटे ब्रेस्ट साइड की लड़कियों के लिए सही लगेगा। 

Image credits: samantha ruth prabhu instagram
Hindi

ब्रा स्टाइल ब्लाउज

श्रद्धा कपूर की ब्रा स्टाइल ब्लाउज भी छोटे ब्रेस्ट वाली लड़कियां ट्राई कर सकती हैं। पैंड वाले ब्लाउज उनके ब्रेस्ट के साइज को बड़ा दिखाने में मदद करेगा।

Image credits: shraddha kapoor Instagram
Hindi

पानशेप ब्लाउज

आलिया भट्ट का यह ब्लाउज डिजाइन पान के शेप का है। ब्रेस्ट के नीचे पट्टी दिया गया जो ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करने में मदद करता है। इससे ब्रेस्ट की साइज बड़ी नजर आती है।

Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक

स्‍वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज भी काफी चलन में हैं। यह आपको ट्रेंडी लुक देता है और साथ ही ब्रेस्ट को हैवी दिखाने में मदद करता है।

Image credits: Instagram @designerprettyblouses
Hindi

चौकोर नेक ब्लाउज विथ पफ स्लीव्स

चौकरनेक ब्लाउज साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगता है। पफ स्लीव्स ब्लाउज इसकी खूबसूरती को बढ़ा देती है। 

Image credits: Instagram @theapikstore
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

अनुष्का शर्मा का डीप वी नेक ब्लाउज साड़ी और लहंगे के साथ काफी परफेक्ट लगता है। यह सारा फोकस सारा फोकस आपकी नेक की ओर ले जाता है।

Image credits: anushka sharma instagram
Hindi

पैडेड स्ट्रिप्स ब्लाउज

खुशी कपूर की तरह छोटे ब्रेस्ट साइज वाली लड़कियां इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं। साड़ी और लहंगे के साथ पैडेड स्ट्रिप्स ब्लाउज अच्छा लगेगा। 

Image credits: khushi kapoor Instagram

Shweta Sharda कौन हैं? 22 साल की लड़की इस TV शो का रही हिस्सा

रक्षाबंधन पर अपने घर को दें यूनिक टच, ऐसे करें होम डेकोर

Onam 2023: दीपिका से नयनतारा तक, 9 एक्ट्रेस से स्टाइल करें कॉपी

Raksha Bandhan 2023 पर पहनें श्वेता तिवारी और पलक की तरह 12 साड़ी-सूट