Hindi

Shweta Sharda कौन हैं? 22 साल की लड़की इस TV शो का रही हिस्सा

Hindi

मिस यूनिवर्स में जाएंगी श्वेता शारदा

श्वेता शारदा अब अपनी जर्नी के एक नए चैप्टर की शुरुआत कर रही हैं। जो उन्हें ग्लोबल स्टेज पर ले जाएगा, जहां वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मिस डीवा 2023 का जीता ताज

चंडीगढ़ की श्वेता शारदा को लीवा मिस डीवा 2023 का ताज पहनाया गया। मिस डीवा यूनिवर्स 2022, दिविता राय द्वारा ताज पहनाया। श्वेता की सुंदरता को देखने वाला हर कोई प्रेरित था।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल मदर ने ही परवरिश

22 साल की श्वेता एक साधारण बैकग्राउंड से आती हैं, लेकिन उनके धैर्य और महत्वाकांक्षा ने उन्हें फाइनेंशियल चैलेंज को भी करारा जवाब दिया। उनका पालन-पोषण सिंगल मदर ने किया है।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी शो का रहीं हिस्सा

बहुत कम लोग जानते हैं कि श्वेता शारदा, टीवी शो झलक दिखला जा में कोरियोग्राफर भी थीं। असल में श्वेता एक बहुत की कमाल की डांसर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इन सितारों संग किया काम

श्वेता के डांस टैलेंट ने उन्हें भारत के कुछ प्रमुख सितारों जैसे सलमान खान, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और यहां तक कि माधुरी दीक्षित के साथ काम करने में मदद की।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रेजुएशन कर रहीं श्वेता

इग्नू से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहीं श्वेता को जानवरों से बहुत प्यार है। वो सभी के लिए समान अधिकारों की वकालत करती। उनका मानना है कि हर लड़की को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाने चाहिए।

Image credits: instagram

रक्षाबंधन पर अपने घर को दें यूनिक टच, ऐसे करें होम डेकोर

Onam 2023: दीपिका से नयनतारा तक, 9 एक्ट्रेस से स्टाइल करें कॉपी

Raksha Bandhan 2023 पर पहनें श्वेता तिवारी और पलक की तरह 12 साड़ी-सूट

राखी पर ऑफिस वाली महिलाएं हाथों पर लगाएं ये 8 छोटी पाकिस्तानी मेहंदी