Hindi

भैया भी करेंगे तारीफ जब राखी पर बनाएंगी ये 8 hairstyle

Hindi

सिंपल से लुक को अट्रैक्टिव कर देगी ट्रेंडी हेयर स्टाइल

रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप सिंपल सा सूट या साड़ी कैरी कर रही हैं, तो सुंदर सी हेयर स्टाइल बनाकर आप अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी पर बनाएं लो बन

राखी पर अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो आप इस तरीके का लो बन बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने आप बालों को आगे से ट्वीट करें और पीछे जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडियन ड्रेस पर बनाएं चोटी

अगर आप साड़ी या लहंगा कैरी कर रही हैं, तो आप इस तरह की मेसी चोटी बना सकती हैं और इस लुक को पूरा करने के लिए बीच-बीच में पर्ल्स या मोती से डिटेल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड ब्रैड करें ट्राई

अगर आप कोई इंडो वेस्टर्न ड्रेस रक्षाबंधन पर पहन रही हैं, तो इस तरीके की साइड फ्रेंच ब्रैड बनाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रक्षाबंधन पर बनाएं ऐसी हेयर स्टाइल

रक्षाबंधन के मौके पर आप इस वीडियो से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह की हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको एक हेयर बैंड या नेक पीस और डोरी की जरूरत पड़ेगी।

Credits: Instagram
Hindi

रक्षाबंधन पर ट्राई करें क्यूट हेयर स्टाइल

खूब सारी रबड़ का इस्तेमाल करके आप ऐसी हेयर स्टाइल बना सकते हैं। सिंगल कलर की जगह मल्टी कलर्स या कोई और रबड़ बैंड भी लगा सकते हैं।

Credits: Pinterest
Hindi

छोटे बालों वाली लड़कियों के लिए हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल छोटे हैं या बहुत ज्यादा पतले है, तो आप इस तरह से हेयर एक्सटेंशन लगाकर पहले एक चोटी बनाएं और फिर पार्टीशन करके इस तरह की मेसी ब्रैड बनाएं।

Credits: Pinterest