येलो कलर का शरारा आप ओपन हेयर और लाइट मेकअप के साथ कैरी कर सकती है। इसमें फ्रिल वाली डिजाइन आपको रॉयल लुक देगा।
मल्टीकलर का लहंगा हर किसी को अट्रैक्ट करता है रक्षाबंधन पर आप गोल्डन ब्लाउज के साथ ऐसा लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस पर प्लेन दुपट्टा ट्राई करते हुए लहंगे से मैच करें।
ब्लू कलर का ऐसा एथनिक शरारा वाला लहंगा सबसे हटके लुक दे सकता है। चिकन वर्क वाली इस सिंपल ड्रेस में लाइट मेकअप आपको खूबसूरती देगा।
येलो कलर का ओवर ऑल वर्क वाला लहंगा किसी भी त्योहार और फंक्शन में आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ऐसा कुछ आप इस राखी पर आजमा सकती हैं।
पैरट ग्रीन कलर का लहंगा अनन्या की स्टाइल में पहनें तो आप भी गजब ढा सकती हैं। इस लुक को ट्राई करके देखिए लोग आपकी तारीफ करेंगे।
फ्रिल वाले ब्लू कलर के शरारा का लुक वाकई हर लड़की को स्टनिंग लुक देगा। इस ड्रेस में अनन्या की तरह आप भी ट्रेडिशनल और क्यूट लग सकती हैं।
सिल्वर वर्क के ब्लाउज के साथ आप भी ऐसा क्रीम कलर का लहंगा ट्राई कर सकती हैं। हैवी वर्क क्रीम लहंगे पर खूब जंचता है।
प्रिंसेस लुक अपनाना चाहती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट है। बेबी पिंक लहंगा और ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपके लुक को राजकुमारी जैसा लुक देगा।
रेड कलर हर कॉम्प्लेक्शन पर अच्छा लगता है। रेड कलर की अनन्या की तरह अगर आप भी साड़ी कैरी करेंगी, तो आप भी एक्ट्रेस की तरह हॉट लग सकती हैं।