Hindi

भाई को राखी बांधने से पहले इन्हें बांधें Rakhi, मिलेगा आशीर्वाद

Hindi

कब है रक्षाबंधन (raksha bandhan 2023 date)

सावन पूर्णिमा के दिन हर साल रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस बार भद्राकाल की वजह से 30 और 31 अगस्त 2  दिन राखी मनाया जा रहा है। 

Image credits: Getty
Hindi

भाई की कलाई पर रक्षासूत्र

बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी सलामती और खुशहाली की कामना करती है। वहीं भाई बहन की रक्षा करने का वादा करता है।

Image credits: Getty
Hindi

पहले किसे बांधे राखी?

शास्त्रों में लिखा है कि भाई को राखी बांधने से पहले देवताओं को राखी बांधनी चाहिए। इससे घर परिवार में खुशहाली आती है।

Image credits: Social media
Hindi

भगवान गणेश को सबसे पहले बांधे राखी

सबसे पहले भगवान गणेश को राखी बांधनी चाहिए। इससे आपका हर काम सफल होगा। काम में आ रही अड़चन भी दूर होगी।

Image credits: Getty
Hindi

शिव को बांधे राखी

सावन में भगवान शिव की पूजा होती है। ऐसे में आप भगवान शिव को भी पहली राखी बांधकर आशीर्वाद ले सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बजरंगबली

भगवान बजरंगबली को भी भाई को राखी बांधने से पहले राखी बांध सकती है। इससे कुंडली में मंगल दोष दूर होता है।

Image credits: pexels@usbofphotography
Hindi

कृष्णा को बांधे राखी

बांके बिहार को भी आप पहली राखी बांध सकती हैं। इससे कभी भी जीवन में कष्ट नहीं आता है। कृष्णा बहन की रक्षा करने का हर वचन निभाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साई बाबा को बांधे राखी

साई बाबा भी अपने भक्तों का हर कष्ट दूर करते हैं। अगर इनमें आपको आस्था है तो पहली राखी इन्हें भी बांध सकती हैं।

Image Credits: pexels