Hindi

Rhea Chakraborty की 10 साड़ी-लहंगा डिजाइन हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

Hindi

पिंक सीक्वेंस साड़ी

रिया चक्रवर्ती पिंक सीक्वेंस साड़ी में काफी हसीन लग रही हैं। उन्होंने प्लेन बोटनेक डिजाइन का ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट रफल साड़ी

ऑफ व्हाइट रफल साड़ी में रिया परी से कम नहीं लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा

लहंगा किसी भी फेस्टिव सीजन में पहन सकती है। रिया की तरह गोल्डन लहंगा आपको ऑनलाइन कम कीमत में मिल जाएगा। 

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

येलो साड़ी विथ डीप ब्लाउज

रिया चक्रवर्ती की येलो साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज को पेयर किया है। हाथों में कंगन के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। इस तरह की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है।

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस लहंगा

गोल्डन कलर के सीक्वेंस लहंगे में घेरा कुछ कम है इसलिए इसे पहनने में आसानी होगी। इस तरह का लहंगा भी हर फेस्टिवल के लिए सही रहेगा।

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी विथ रेड ब्लाउज

रिया का यह लुक है ना मदहोश करने वाला। ब्लू साड़ी के साथ अदाकारा ने रेड वी नेक ब्लाउज पहना है। मैसी हेयर और रेड लिपिस्टिक में उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स लहंगा

रिया चक्रवर्ती इस लहंगे में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। फुल स्लीव्स चोली के साथ उन्होंने कम घेरेदार घाघरा को पेयर किया है। 

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी

रोडीज़ के 19वें सीजन में काम करने वाली रिया पर यह ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ी भी किसी पर्व त्योहार में लड़कियां कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी में रिया चक्रवर्ती अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है। आप भी इस तरह की साड़ी को कैरी करके बॉलीवुड हसीना लग सकती हैं।

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram
Hindi

व्हाइट पिंक लहंगा

रिया चक्रवर्ती का यह लहंगा शेड्स है जिसमें कई कलर आपको नजर आएंगे। इस तरह का लहंगा सगाई-शादी समेत कई ओकेजन के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Rhea Chakraborty Instagram

रक्षाबंधन में लास्ट मोमेंट पर अपने भाई को दें ये 6 हेल्दी गिफ्ट

Shweta Tiwari के 10 बोल्ड ब्लाउज, कॉपी करके आप लगेंगी बला सी खूबसूरत

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर 11 मीम्स जो हंसाकर कर देगा लोटपोट

शॉर्ट हाइट गर्ल्स लगेंगी लंबी, पहनें Neha Kakkar के 10 ट्रेडिशनल ड्रेस