Hindi

हर लड़की के पास होनी चाहिए ये 10 Type Bra, तभी बनेगी बात!

Hindi

अंडर वॉयर ब्रा

ब्रेस्ट को सपोर्ट देकर एक जगह रखने में ये ब्रा काफी मदद करती है। हालांकि इसमें नीचे की ओर तार लगा होता है जो थोड़ा परेशान करता है।

Image credits: Social media
Hindi

टीशर्ट ब्रा

अगर रोजाना की जिंदगी में आप जीन्स और टॉप पहनती हैं तो ऐसी लड़कियों को टीशर्ट ब्रा पहननी चाहिए। यह बॉडी शेप भी परफेक्ट दिखाता है। इसे रेगुलर ब्रा भी कह सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पैडेड ब्रा

पैडेड ब्रा सबसे सही होती है। ये ब्रा ब्रेस्ट को सही शेप देने के साथ ही आपको टेंशन फ्री भी रखती है। इसको पहनने के बाद निप्पल दिखने के चांस नहीं होते।

Image credits: social media
Hindi

टीनएजर ब्रा

कम उम्र में लड़कियों के पहनने के लिए सबसे सही यही ब्रा होती है। क्योंकि इसकी बनावट बिगनर्स के हिसाब से ही बनाई जाती है।

Image credits: Social media
Hindi

स्ट्रैपलेस ब्रा

डीप नेक या वी नेक की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो स्ट्रैपलेस ब्रा हर स्टाइलिश टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। इस ब्रा की स्ट्राइप रिमूवेबल भी आती है यानी जब चाहे लगाएं या निकाल दें।

Image credits: Social media
Hindi

स्टिक-ऑन ब्रा

एक ऐसी ब्रा जो ब्रेस्ट पर चिपक जाए और प्रॉपर शेप देने में भी मदद करे, उसे स्टिक-ऑन ब्रा कहा जाता है। यह कम्फर्ट के साथ आपके ओवरआल लुक को भी बनाए रखती है।

Image credits: Social media
Hindi

स्पोर्ट्स ब्रा

अगर आप जिम या एक्सरसाइज या खेलकूद में भाग लेती हैं तो ऐसी स्पोर्ट्स ब्रा पहननी चाहिए। ये ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के साथ ही आपको कंफर्टेबल भी फील कराएंगी।

Image credits: Social media
Hindi

पुश-अप ब्रा

कम ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए ये बड़े काम की चीज हैं। ये ब्रा ब्रेस्ट को ऊपर की ओर उठाने और परफेक्ट क्लीवेज लुक देने के लिए पहनी जाती है। इससे ब्रैस्ट को हैवी लुक मिलता है।

Image credits: Social media
Hindi

मैटरनिटी ब्रा

यह एक ऐसी ब्रा है जो केवल उन महिलाओं के काम आती है जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो। स्तनपान कराने के लिए इस ब्रा को आगे से खोला जा सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

मोटे साइड बैंड वाली ब्रा

अगर आपके ब्रेस्ट हेवी है तो हमेशा आपको ऐसी ब्रा पहननी चाहिए जिसके साइड बैंड मोटे हो। साथ ही ये ट्रांसपैरेंट स्ट्रिप के साथ आप कोई भी नूडल टॉप आसानी से पहन सकती हैं।

Image credits: Social media

Nussrat jahan की 10 ब्लाउज डिजाइन पहन, पिया के दिल पर कर लें कब्जा

XL साइज की लड़कियां लगेंगी हसीन जब पहनेंगी ये 10 सूट डिजाइन

रक्षाबंधन पर लड़कियां भूलकर भी ना पहनें ये 8 ड्रेस, बन जाएगा बतंगड़

10 Nail Art मेहंदी पर खूब जचेंगे, Raksha Bandhan पर लगाकर बनें सुंदरी