Hindi

Nussrat jahan की 10 ब्लाउज डिजाइन पहन, पिया के दिल पर कर लें कब्जा

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती है। नुसरत जहान इस ब्लाउज में काफी सेक्सी लुक दे रही हैं।

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

नुसरत जहां ने ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउड को पेयर किया है। इस तरह की साड़ी के साथ ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन होता है।

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

स्वीर्टहार्ट ब्लाउज डिजाइन

सिल्क साड़ी के साथ स्वीर्टहाट् ब्लाउज डिजाइन इन दिनों काफी चलन में है। यह ना सिर्फ एक अलग लुग देता है बल्कि खूबसूरती को उभारकर सामने भी लाता है। 

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

नुसरत जहां प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन नेट की साड़ी के साथ कैरी की हैं। डीप नेक में बनी ये ब्लाउज डिजाइन काफी सेक्सी लुक देने का काम करती है।

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

नॉट ब्लाउज डिजाइन

नुसरत जहान का नॉट ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है। स्ट्रिप ब्लाउज के बैक में नॉट लगे हैं। शिफॉन की साड़ी के साथ ये ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं।

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

डीप राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

ट्रेडिशनल लुक के साथ थोड़ा सा तड़का लगाना है तो राउंड नेक को थोड़ा डीप करके ब्लाउज को बनवाएं। 

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

बैक में डोरी ब्लाउज डिजाइन एवरग्रीन है। ये ना सिर्फ स्लीव्स को सपोर्ट करता है, बल्कि पीछे से एक अलग लुक देने का काम करता है। 

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों ब्लाउड के साथ स्लीव्स को भी स्टाइलिश लुक दिया जा रहा है। नुसरत ने पफ वाला ब्लाउज पहना है जो इस साड़ी पर काफी जम रहा है।

Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

सिंपल ब्लाउज डिजाइन को किसी भी शादी के साथ पेयर किया जा सकता है। राउंड नेक के साथ हाफ स्लीव्स हमेशा से अच्छा ऑप्शन साड़ी के साथ साबित हुआ है।

Image credits: Nussrat jahan Instagram

XL साइज की लड़कियां लगेंगी हसीन जब पहनेंगी ये 10 सूट डिजाइन

रक्षाबंधन पर लड़कियां भूलकर भी ना पहनें ये 8 ड्रेस, बन जाएगा बतंगड़

10 Nail Art मेहंदी पर खूब जचेंगे, Raksha Bandhan पर लगाकर बनें सुंदरी

Rhea Chakraborty की 10 साड़ी-लहंगा डिजाइन हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट