Other Lifestyle

घर में लगाएं ये 7 पौधे, मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी और शांति

ये सात पौधे घर में पॉजिटिव एनर्जी के साथ लाते हैं सुख और शांति। 

Image credits: social media

ऐलोवीरा का पौधा रखता है हवा को शुद्ध

ऐलोवीरा का पौधा घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है साथ ही हवा को भी शुद्ध रखता है। इसका रस एक औषधि जैसा होता है जो हल्के घावों को भी भर देता है।  

Image credits: social media

स्नेक प्लांट के है कई लाभ

स्नेक प्लांट को ‘मदर इन लॉ टंग’ के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा हवा को शुद्ध रखने के साथ विशैले पदार्थों को दूर भगाता है। 

Image credits: social media

सफेद जैसमीन का पौधा माहौल खुशनुमा बनाता है

घर में सफेद जैसमीन का पौधा लगाने से माहौल खुशनुमा बनता है। घर में सुख-शांति रहती है और सकारात्म ऊर्जा मिलती है।

Image credits: social media

घर में शांति लाता है पीस लिली का पौधा

पीस लिली का पौधा घर में शांति लाता है। यह अपने नाम के अनुरूप काम करता है। घर में यह पौधा रखने से शांति और सूकून का एहसास होता है।

Image credits: social media

रोजमैरी का पौधा लाता है सुख-शांति

घर में रोज मैरी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा के संचार के साथ सुख, शांति आती है। इसकी पत्तियां खाने में भी प्रयोग की जाती हैं।    

Image credits: social media

बैगनी जैसमीन से मिलती है पॉजिटिव एनर्जी

घर में बैगनी जैसमीन रखने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और सुख शांति बनी रहती है।

Image credits: social media

भाग्य भी चमकाता है मनी प्लांट

घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से भाग्योदय होने के साथ सुख-समृद्धि भी आती है।

Image credits: social media