ये सात पौधे घर में पॉजिटिव एनर्जी के साथ लाते हैं सुख और शांति।
ऐलोवीरा का पौधा घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है साथ ही हवा को भी शुद्ध रखता है। इसका रस एक औषधि जैसा होता है जो हल्के घावों को भी भर देता है।
स्नेक प्लांट को ‘मदर इन लॉ टंग’ के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा हवा को शुद्ध रखने के साथ विशैले पदार्थों को दूर भगाता है।
घर में सफेद जैसमीन का पौधा लगाने से माहौल खुशनुमा बनता है। घर में सुख-शांति रहती है और सकारात्म ऊर्जा मिलती है।
पीस लिली का पौधा घर में शांति लाता है। यह अपने नाम के अनुरूप काम करता है। घर में यह पौधा रखने से शांति और सूकून का एहसास होता है।
घर में रोज मैरी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा के संचार के साथ सुख, शांति आती है। इसकी पत्तियां खाने में भी प्रयोग की जाती हैं।
घर में बैगनी जैसमीन रखने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और सुख शांति बनी रहती है।
घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से भाग्योदय होने के साथ सुख-समृद्धि भी आती है।
Ganesh Chaturthi: माधुरी समेत इन 9 दीवा के महाराष्ट्रीयन लुक करें कॉपी
Ankita lokhande की 10 ब्लाउज डिजाइंस , साड़ी में जोड़ देती है Hotness
आइए देखें वर्ल्ड के वे 7 फेमस SEA BEACHES जहां जाना हर किसी का ख्वाब
हर लड़की के पास होनी चाहिए ये 10 Type की Bra, तभी बनेगी बात!