शिल्पा शेट्टी की 10 चोली डिजाइंस, लहंगा-साड़ी को बना देती है Super HOT
Hindi

शिल्पा शेट्टी की 10 चोली डिजाइंस, लहंगा-साड़ी को बना देती है Super HOT

पफ स्लीव्स ब्लाउज
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी ने येलो साड़ी के साथ  फुल स्लीव्स पफ ब्लाउज को पेयर किया है। फ्रंट से नेक स्क्वायरशेप में हैं। उनका पूरा लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। 

Image credits: Shilpa shetty Instagram
हैवी एंब्रॉयडरी स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा ने स्ट्रेप ब्लाउज के साथ रेड साड़ी को पेयर किया है। ब्लाउज का नेक ज्यादा डीप नहीं होने के बाद भी सेक्सी लुक दे रहा है। लहंगा या साड़ी के लिए इस तरह का ब्लाउज परफेक्ट है।

Image credits: Shilpa shetty Instagram
ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट प्लेन साड़ी के साथ ब्राउन कलर के डीप नेक ब्लाउज को पेयर किया है। फ्रंट को जोड़ने के लिए ब्लाउज में हुक का इस्तेमाल किया गया है।सिल्व

Image credits: Shilpa shetty Instagram
Hindi

स्लिवर स्ट्रीप ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी ने फ्रंट को कवर करते हुए बेहद सिंपल ब्लाउज पहना है। लेकिन स्लीवलेस होने की वजह से काफी सेक्सी लुक दे रहा है।

Image credits: Shilpa shetty Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी रेड नेट के साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। राउंड शेप ब्लाउज में ब्रेस्ट कवर  है और बाकी हिस्से ट्रांसपेरेंट नजर आ रहे हैं। 

Image credits: Shilpa shetty Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी के स्लीवलेस ब्लाउज क्रॉप टॉप स्टाइल में है। ब्लाउज के नीचे शीप से कारीगरी की गई है।

Image credits: Shilpa shetty Instagram
Hindi

पिंक हाफ स्लीव्स ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी का पिंक ब्लाउज काफी प्यारी लग रही है। राउंड नेक ब्लाउज के साथ कोई भी साड़ी पहनती है तो वो काफी सोबर लुक देगा। 

Image credits: Shilpa shetty Instagram
Hindi

बैकलेस चोली डिजाइन

शिल्पा शेट्टी ने बैकलेस चोली को लहंगे के साथ पेयर किया है। फ्रंट में चोली की लंबाई थोड़ी छोटी है आप चाहे तो इसे लंबा करा सकती हैं।

Image credits: Shilpa shetty Instagram
Hindi

वनसाइडेड चोली डिजाइन

शिल्पा शेट्टी का यह चोली डिजाइन काफी यूनिक है। वन साइड चोली में फुल स्लीव्स को डाला गया है। बीच में कट लुक को जोड़ा गया है। 

Image credits: Shilpa shetty Instagram

घर में लगाएं ये 7 पौधे, मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी और शांति

Ganesh Chaturthi: माधुरी समेत इन 9 दीवा के महाराष्ट्रीयन लुक करें कॉपी

Ankita lokhande की 10 ब्लाउज डिजाइंस , साड़ी में जोड़ देती है Hotness

आइए देखें वर्ल्ड के वे 7 फेमस SEA BEACHES जहां जाना हर किसी का ख्वाब