Hindi

लाडली लगेगी परी, जब आराध्या बच्चन की तरह पहनाएंगी 10 ड्रेस

Hindi

ऑरेज अनारकली सूट

आराध्या राय बच्चन ऑरेज कलर के लहंगा में काफी सुंदर लग रही हैं। जन्माष्टमी के मौके पर अपनी लाडली को इस तरह के आउटफिट में तैयार कर सकती हैं।

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

पिंक अनारकली सूट

पिंक अनारकली सूट छोटी बच्चियों पर काफी प्यारी लगती है। आराध्या बच्चन को ऐश्वर्या ने इस सूट के साथ छोटी सी ईयरिंग्स पहनाया। 

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

ऑरेंज लहंगा

आराध्या राय बच्चन ऑरेंज लहंगा के साथ मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है। इस तरह का लहंगा आप ऑनलाइन 1000 से 3000 रुपए की बीच में मंगा सकती हैं। जन्माष्टमीम के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है।

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

रेड लहंगा

रेड लहंगा में आराध्या छोटी सी राधा रानी से कम नहीं लग रही हैं। जन्माष्टमी के मौके पर आप अपनी लाडली को कुछ इस तरह तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा चोली विथ रेड दुपट्टा

आराध्या ने व्हाइट लहंगा के साथ रेड दुपट्टा लिया है। वो पूरे लुक में बहुत ही क्यूट लग रही हैं। 

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

शरारा सूट

आराध्या बच्चन ने मम्मी की तरह शरारा सूट पहना है। व्हाइट सीक्वेंस सूट में वो काफी प्यारी लग रही हैं। अगर आपकी बेटी आराध्या जितनी बड़ी है तो कुछ इस तरह का लुक उसे दे सकती हैं।

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

अनारकली सूट

आराध्या बच्चन हैवी कढ़ाई किए गए सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। पिंक कलर की लिपिस्टिक लगाई हैं। वो अपनी मम्मी ऐश्वर्या को खूबसूरती में टक्कर दे रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रेड सूट विथ ऑरेंज दुपट्टा

अपनी नानी की गोद में आराध्या लग रही हैं ना क्यूटी पाई। रेड कलर के सूट के साथ आराध्या ने ऑरेंज दुपट्टा लिया है। इस तरह का सूट भी अपनी बच्ची के लिए आप कम बजट में मंगा सकती हैं।

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

मल्टीकलर फ्रॉक

ऐश्वर्या राय ने अपनी बिटिया को मल्टी कलर स्लीवलेस फ्रॉक के साथ मैचिक हेयरबैंड लगाया है। पूरे लुक में आराध्या की मासूमियत झलक रही है। 

Image credits: aishwarya rai instagram

Janmashtami पर कियारा समेत 10 एक्ट्रेसेज के लहंगा को करें रिक्रिएट

Teacher Day पर पहनें काजोल जैसी 9 कॉटन साड़ियां, रुक-रुक कर देखेंगे सब

शिल्पा शेट्टी की 10 चोली डिजाइंस, लहंगा-साड़ी को बना देती है Super HOT

घर में लगाएं ये 7 पौधे, मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी और शांति