Hindi

Janmashtami पर कियारा समेत 10 एक्ट्रेसेज के लहंगा को करें रिक्रिएट

Hindi

फ्लोरल लहंगा

अनन्या पांडेय का फ्लोरल लहंगा जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट रहेगा। अदाकारा की तरह आप सिंपल मेकअप इस तरह के लहंगे के साथ कीजिएगा। कुछ ज्वेलरी को इसके साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: ananya pandey Instagram
Hindi

जाह्नवी का शिफॉन लहंगा

जाह्नवी ने रेड कलर के प्रिटेड शिफॉन लहंगा के साथ पोज दिया है। गले में उन्होंने ग्रीन स्टोन नेकलेस को पेयर किया है। जन्माष्टमी में तैयार होने के लिए उनका यह लुक भी परफेक्ट होगा।

Image credits: janhvi kapoor Instagram
Hindi

कियारा का कॉर्टन लहंगा-चोली

कियारा आडवाणी का रेड लहंगा चोली है लग रहा है ना कमाल का। जन्माष्टमी के मौके पर जब आप इसे रिक्रिएट करेंगी तो पूरी तरह यशोदा के लुक में दिखाई देंगी।                                

Image credits: kiara advani Instagram
Hindi

सारा अली का पिंक लहंगा

सारा अली खान का पिंक लहंगा काफी खूबसूरत है। चोली जहां स्ट्रिप स्टाइल का है। वहीं लहंगे के कमर पर जिस तरह से बॉडर बनाया गया है वो काफी ही अट्रैक्टिव है।

Image credits: sara ali khan Instagram
Hindi

रेड सीक्वेंस लहंगा

करीना कपूर रेड सीक्वेंस लहंगा में काफी सुंदर लग रही हैं। अदाकार ने इसके साथ बहुत ईयरिंग्स को पेयर किया है। 

Image credits: kareena kapoor Instagram
Hindi

माधुरी का अंदाज निराला

माधुरी दीक्षित फुल स्लीव्स के लहंगे में हुस्न परी लग रही हैं। बंधनी लहंगा जन्माष्टमी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: madhuri dixit Instagram
Hindi

खुशी कपूर का लहंगा

खुशी कपूर का घेरेदार लहंगा काफी ही प्यारा है। इस तरह का लहंगा आपको कस्टमाइज कराना पड़ेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

आलिया भट्ट का ग्रीन लहंगा

आलिया भट्ट ग्रीन कलर के लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं। ऑनलाइन इस तरह का लहंगा आपकी बजट में आ जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

कैटरीना का रेड लहंगा

कैटरीन कैफ का रेड लहंगा जिसमें गोल्डन बॉर्डर लगा हुआ है वो काफी प्यारा है। आप भी इस तरह का लहंगा जन्माष्टमी पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Teacher Day पर पहनें काजोल जैसी 9 कॉटन साड़ियां, रुक-रुक कर देखेंगे सब

शिल्पा शेट्टी की 10 चोली डिजाइंस, लहंगा-साड़ी को बना देती है Super HOT

घर में लगाएं ये 7 पौधे, मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी और शांति

Ganesh Chaturthi: माधुरी समेत इन 9 दीवा के महाराष्ट्रीयन लुक करें कॉपी