Hindi

मध्य प्रदेश की ये 8 डिश एक बार खाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन

Hindi

भुट्टे का कीस (Bhutte Ka Kees)

यह डिश कद्दूकस किए हुए मक्के को मसालों के साथ पकाकर और धनिये की पत्तियों से सजाकर बनाया जाता है। यह एक अनोखा और स्वादिष्ट स्नैक या साइड डिश है।

Image credits: you tube
Hindi

दाल बाफला (Dal Bafla)

दाल बाफला MP का फेमस डिश है। जिसे गेहूं के आटे, सूजी और मसालेदार दाल के साथ बनाया जाता है। गेंहू और सूजी को मिलाकर लोई तैयार की जाती है और पानी में उबालकर दाल में पकाया जाता है। 

Image credits: freepik
Hindi

चक्की की शाक (Chakki Ki Shaak)

इस डिश को गेहूं के आटे को मसालेदार दही में पकाया जाता है। यह इस क्षेत्र का एक अनोखा और स्वादिष्ट व्यंजन है। हालांकि इसे बनाने में थोड़ी मेहनत लगती है।

Image credits: google
Hindi

पोहा-जलेबी

पोहा यहां का फेमस नाश्ता हैे। पोहा को जिस तरह  प्याज ,मूंगफली और सरसों के साथ बनाया जाता है वो लाजवाब होता है। इसे सेव और जलेबी के साथ परोसा जाता है।

Image credits: google
Hindi

रोगन जोश

जबकि रोगन जोश आमतौर पर कश्मीरी व्यंजनों से जुड़ा है, यह एमपी के कुछ हिस्सों में भी लोकप्रिय है। यह एक रिच और सुगंधित मीट करी है, जिसे अक्सर मटन या मेमने के साथ बनाया जाता है।

Image credits: google
Hindi

सीख कबाब

मध्य प्रदेश अपने स्वादिष्ट सीख कबाबों के लिए जाना जाता है, जो कीमा (अक्सर मटन) और मसालों के मिश्रण से बनाए जाते हैं। इन्हें सीख पर पकाया जाता है और चटनी के साथ परोसा जाता है।

Image credits: google
Hindi

मालपुआ

मालपुआ एक मीठी डिश है जो त्योहारों के दौरान लोकप्रिय है। गेहूं के आटे और सूजी को मिलाकर एक बैटर तैयार किया जाता है। फिर इसे तला जाता है और चाशनी में डूबोकर बनाया जाता है।

Image credits: youtube
Hindi

साबूदाना खिचड़ी

हालांकि साबूदाना खिचड़ी आमतौर पर उपवास के भोजन से जुड़ी होती है। लेकिन MP में साबूदाना खिचड़ी का पूरे साल आनंद लिया जाता है। यह मसालों, मूंगफली और आलू के साथ बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बिरयानी

बिरयानी, मसालों और मांस (आमतौर पर चिकन या मटन) के साथ पकाया जाने वाला एक सुगंधित चावल का व्यंजन है। मध्य प्रदेश में भी लोकप्रिय है, खासकर भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में।

Image Credits: Social media