Hindi

Kareena Kapoor की ये 10 ड्रेस कॉकटेल पार्टी में लोगों को कर देगी मदहोश

Hindi

ऑफ सोल्डर थाई स्लीट ड्रेस

करीना कपूर ऑफ सोल्डर थाई स्लीट ड्रेस में अपना टोंड फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए उनका यह ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Getty
Hindi

हाईनेक गाउन

करीना कपूर शिफॉन से बहने हाइनेक गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं। फुल स्लीव्स गाउन कॉकटेल पार्टी के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

Image credits: kareena kapoor Instagram
Hindi

व्हाइट डीपनेक ड्रेस

करीना कपूर का यह लुक है ना कातिलाना। व्हाइट डीपनेक ड्रेस में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही है। न्यूड मेकअप और आंखों में कजरा लगाकर लोगों का दिल लूट रही हैं।

Image credits: kareena kapoor Instagram
Hindi

हाईनेक स्लीवलेस ड्रेस

करीना कपूर ने ब्लू कलर के हाईनेक स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस को पहना है। ड्रेस के ऊपर उन्होंने गोल्डन बेल्ट लगाया है, जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

वनपीस में करीना कपूर

करीना कपूर वनपीस ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं। स्काई कलर के इस ड्रेस का बाजू लुक काफी यूनिक है। कॉकटेल पार्टी के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: Getty
Hindi

हाईस्लीट ड्रेस

करीना कपूर येलो कलर के हाईस्लीट ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। इसतरह का ड्रेस उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिनका फिगर मेंटन है।

Image credits: Getty
Hindi

सिल्वर फ्रॉक

सिल्वर कलर के फ्रॉक में करीना कपूर हॉट लग रही हैं। वो अपनी दोनों सहेलियों को लुक में टक्कर देती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ सोल्डर ड्रेस

करीना कपूर रेड कलर के ऑफ सोल्डर ड्रेस में कयामत ढाह रही हैं। इस तरह का ड्रेस आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: kareena kapoor Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लेजर

गोल्डन सीक्वेंस ब्लेजर करीना कपूर को एक अलग ही लुक दे रहा है। इसतरह के ब्लेजर के नीचे आप करीना कपूर की तरह शर्ट या फिर टी-शर्ट भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

करीना का फ्यूजन लुक

करीना कपूर ने ऊपर व्हाइट कलर के शर्ट के साथ व्हाइट स्कर्ट पेयर किया है। शर्ट को उन्होंने आगे से नॉट करके हुए क्रॉप टॉप लुक दिया है। 

Image credits: Getty

Ganesh Chaturthi पर पहनें संस्कारी गोपी बहू जैसी 10 रॉयल साड़ियां

अनमैरिड टीचर पर खूब खिलेंगे Kareena Kapoor के 10 नवाबी सलवार सूट

मध्य प्रदेश की ये 9 डिश एक बार खाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन

लाडली लगेगी परी, जब आराध्या बच्चन की तरह पहनाएंगी 10 ड्रेस