Hindi

Ganesh Chaturthi पर पहनें संस्कारी गोपी बहू जैसी 10 रॉयल साड़ियां

Hindi

पीच प्रिंटेड साड़ी

देवोलीना भट्टाचार्जी की पीच प्रिंटेड साड़ी किसी भी पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। सिंपल मेकअप में यह साड़ी परफेक्ट लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक मल्टी बनारसी साड़ी

पिंक कलर की बनारसी सारी पर मल्टी कलर का प्रिंट देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। इस तरह का लुक भी आप गणेश चतुर्थी पर ट्राई कर सकते हो।

Image credits: instagram
Hindi

नेट डिजाइनर साड़ी

नेट साड़ी का फैशन एवरग्रीन है। इस तरह की नेट साड़ी किसी भी पूजा या त्यौहार में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। न्यूली ब्राइड मिनिमल मेकअप में यह साड़ी पहनकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल सिल्वर बूटी साड़ी

बनारसी साड़ी में एक लुक ये भी है जिसमें लाइट पर्पल कलर की साड़ी में सिल्वर कलर का वर्क हो, इसके साथ लाइट मेकअप चोकर नेक पीस पहन कर आप लुक को पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट बनारसी साड़ी

इस तरह की बनारसी साड़ी हमेशा से बहुत सुंदर लगती है। अगर आप गोल्डन या कंट्रास्ट रेड ब्लाउज के साथ इसे कैरी करेंगी तो ये आपके लुक को बेहतरीन बनाएगी

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

फ्लोरल साड़ी खासकर गर्मियों में खूब अच्छी लगती है। इस तरह की साड़ी पर सीक्वेंस वर्क का ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लगेगा। आप इसे जरूर ऑप्शन में रखें।

Image credits: instagram
Hindi

लैवेंडर सारी डिजाइनर ब्लाउज

वी नेक वाले डिजाइनर ब्लाउज के साथ इस तरह की लैवेंडर साड़ी ट्राई कर सकती है। इसमें लुक और फिगर दोनों कमाल का दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड सीक्वेंस साड़ी

डबल शेड शिमर वाली सीक्वेंस वर्क साड़ी हर पार्टी और फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। इसके साथ आप मीडियम मेकअप और लाइट ज्वैलरी ट्राई कर सबसे अलग दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

आजकल मार्केट में ऑर्गेंजा साड़ी का खूब ट्रेंड है। आप अपनी पसंद के कलर में इस फैब्रिक की साड़ियां ले सकती हैं ये काफी शोबर लुक देती हैं। 

Image credits: instagram

अनमैरिड टीचर पर खूब खिलेंगे Kareena Kapoor के 10 नवाबी सलवार सूट

मध्य प्रदेश की ये 9 डिश एक बार खाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन

लाडली लगेगी परी, जब आराध्या बच्चन की तरह पहनाएंगी 10 ड्रेस

Janmashtami पर कियारा समेत 10 एक्ट्रेसेज के लहंगा को करें रिक्रिएट