Hindi

Janmashtami पर पहनें मीरा राजपूत जैसी 10 साड़ियां, सबकी होगी आप पर नज

Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

मीरा राजपूत ब्लू सिल्क ट्रांसपेरेंट साड़ी में काफी हसीन लग रही हैं। साड़ी पर कहीं-कहीं बूटी बनी हुई है। इसके साथ सिंपल ब्लाउज डिजाइन को उन्होंने पहना रखा है।

Image credits: mira rajput Instagram
Hindi

व्हाइट रेडी टू वियर साड़ी

मीरा राजपूत ने व्हाइट रेडी टू वियर साड़ी पहन रखा है।मैचिंग ईयरिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है। जन्माष्टमी पर कुछ इस तरह की साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: mira rajput Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

मीरा राजपूत ने लाइट पिंक कलर की साड़ी से खुद को स्टाइल किया है। इस साड़ी में सीक्वेंस वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी काफी लाइट होती है जिससे पहन कर कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं।

Image credits: mira rajput Instagram
Hindi

येलो साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मीरा ने येलो साड़ी को पहना है। इसमें वो सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। जन्माष्टमी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: mira rajput instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज विथ ट्रांसपेरेंट साड़ी

मीरा राजपूत ने हाइनेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट साड़ी को पहना है। वो काफी ग्लैमरस लुक इस आउटफिट में दे रही हैं। 

Image credits: mira rajput Instagram
Hindi

रफल साड़ी विथ सीक्वेंस ब्लाउज

मीरा राजपूत ने सीक्वेंस ब्लाउज के साथ ब्लू कलर का रफल साड़ी पेयर किया है। बड़ी  सी ईयरिंग्स से लुक को पूरा किया है। इस तरह की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है।

Image credits: mira rajput Instagram
Hindi

पिच कलर की साड़ी

मीरा राजपूत की ये साड़ी लुक्स भी जन्माष्टमी के मौके पर रिक्रिएट किया जा सकता है। इस साड़ी के साथ आप कुछ लाइट ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड साड़ी

मीरा राजपूत प्रिटेंड साड़ी में काफी स्टाइलिश लग रही है। इस तरह की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट रहता है।

Image credits: mira rajput Instagram
Hindi

शरारा सूट

साड़ी के अलावा आप मीरा राजपूत के इस रेड कलर के शरारा सूट को भी जन्माष्टमी पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: mira rajput Instagram

घर में आ जाते हैं सांप, जब लगाते हैं गार्डन में ये 8 पौधे

Teacher day पर हसीन लगेंगी, जब पहनेंगी इन 10 हीरोइनों के ब्लाउज डिजाइन

Kareena Kapoor की ये 10 ड्रेस कॉकटेल पार्टी में लोगों को कर देगी मदहोश

Ganesh Chaturthi पर पहनें संस्कारी गोपी बहू जैसी 10 रॉयल साड़ियां