घर में आ जाते हैं सांप, जब लगाते हैं गार्डन में ये 8 पौधे
Other Lifestyle Sep 02 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Freepik
Hindi
पौधा घर को बनाता है सुंदर
पौधा ना सिर्फ शुद्ध हवा देता है, बल्कि इसे लगाने से घर की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। लेकिन कई ऐसे पौधे हैं जिसे घर में लगाने से सांप खींचे चले आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हरसिंगार
हरसिंगार एक औषधीय पौधा है। जिसका उपयोग कई बीमारी को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके फूल भी बहुत सुंदर होते हैं। लेकिन घर में इसे लगाने से सांप खींचे चले आते हैं।
Image credits: google
Hindi
जैसमीन
जैसमीन देखने में बहुत ही सुंदर होते हैं। गुच्छे में इसका फूल आता है जिसकी स्मेल ताजगी से भरपूर होती है। लेकिन इस पौधे के लगाने से भी सांप कभी-कभी वहां पहुंच ही जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
देवदार का पौधा
देवदार पौधा काफी लंबा होता है। सांप इसपर खुद को लपेटकर सुरक्षित महसूस करते हैं। इन्हें वहां पर पर्याप्त छाया भी मिलती है। इसलिए देवदार का पौधा भी गार्डन में नहीं लगाना चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
साइट्रस ट्री
साइट्रस ट्री यानी नींबू का पौधा भी सांपों को आकर्षित करता है। इसकी भी स्मेल काफी तेज होती है। इसलिए सांप कभी ना कभी नींबू के पौधे के आसपास नजर आते ही हैं।
Image credits: pexels
Hindi
चंदन
चंदन का पेड़ भी सांपों को आकर्षित करता है। शीतलता पाने के लिए सांप इसपर लिपटे रहते हैं। इसलिए चंदन का पौधा भी घर में बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
सरू
सरू का स्मेल काफी तेज होता है। सांप तक इसकी स्मेल पहुंच जाती है और वो वहां खींचा चला आता है। इसलिए इस पौधे को घर में तो बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए।
Image credits: google
Hindi
लौंग
वैसे तो लौंग का पौधा खेतों में लगाया जाता है। लेकिन अगर आप इसे घर में लगाने की कोशिश करते हैं तो सांप को एक तरह से घर में दाखिल होने का न्यौता भी देते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
तिपतिया घास
तिपतिया घास पूरे साल उगने वाला पौधा है। यह काफी घना होता है इसलिए सांप को यह जगह पसंद आती है ताकि वो इसमें खुद को छुपा सकें।