देसी स्वैग के लिए पहनें भोजपुरी क्वीन Akshara Singh जैसे 10 कॉटन सूट
Hindi

देसी स्वैग के लिए पहनें भोजपुरी क्वीन Akshara Singh जैसे 10 कॉटन सूट

पिंक सूट
Hindi

पिंक सूट

अक्षरा सिंह हमेशा से अपनी अदाओं से लोगों का दिल लूट लेती है। इस सूट में भी अक्षरा काफी खूबसूरत लग रही हैं और चाहें तो इसे देसी स्वैग के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
एंब्रॉयडरी सूट
Hindi

एंब्रॉयडरी सूट

अगर एंब्रॉयडरी वर्क का कंट्रास्ट सूट आपकी पसंद में हैं तो आप अभरा का ये लुक भी ट्राई करें। आप भी अक्षरा की तरह सिंपल-सोबर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
ग्रे एंब्रॉयडरी सूट
Hindi

ग्रे एंब्रॉयडरी सूट

इस सूट का कलर और एंब्रायडरी आप हर लड़की पर बहुत जचेगी। अक्षरा की तरह आप भी इस तरह की खूबसूरत कॉटन सूट को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

सूट में अक्षरा की तरह आप भी काफी खूबसूरत लग सकती हैं। इसमें सूट का रंग और कढ़ाई खूबसूरती को चार चांद लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क सूट

किसी पार्टी या छोटे-मोटे फंक्शन के लिए मिरर वर्क वाले सूट बेस्ट चॉइस होती है। फेस्टिवल में भी पहनने के लिए लोग ऐसे सूट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सूट

ब्लैक सूट हमेशा से ही लोगों को काफी पसंदीदा कलर रहा है। इस सूट में अगर एंब्रॉयडरी वर्क हो और अक्षरा की तरह हेयर स्टाइल हो तो क्या ही कहना।

Image credits: instagram
Hindi

पीला सूट

ऐसा सूट आप जरूर ट्राई कर सकती हैं। अक्षरा की तरह अगर आप भी हेयर स्टाइल और मेकअप ट्राई करें, इस सूट में आप भी देसी स्वैग की अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड प्रिंटेड सूट

इस तरह के प्रिंटेड सूट में सिंपल और सोबर लुक आता है। आप इसको पार्टी में भी पहन सकती हैं और किसी तीर्थ स्थल पर भी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सूट

गर्मियों में कॉटन सूट सबसे बेस्ट होते हैं। कॉटन के कपड़े पर सुंदर-सा प्रिंट रॉयल लुक देता है। चाहे आप ट्रैवल करके कहीं जा रहे हो या काम निपटने के लिए बाहर निकली हों ये बेस्ट हैं।

Image credits: instagram

G20 Summit के बीच चंद घंटों में घूमें Delhi के आसपास 8 Destination

टीचर्स को कैसी साड़ी गिफ्ट दें? संध्या बींदणी के 10 लुक से लें आइडिया

Janmashtami पर पहनें मीरा राजपूत जैसी 10 साड़ियां, सबकी होगी आप पर नजर

घर में आ जाते हैं सांप, जब लगाते हैं गार्डन में ये 8 पौधे