Hindi

shivangi joshi की 10 साड़ी-सूट, टीचर्स डे पर खूब जंचेगी

Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर टीचर्स डे पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो शिवांगी के फ्लोरल प्रिटेंड ट्रांसपेरेंट साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

शिवांगी जोशी व्हाइट साड़ी में अप्सरा लग रही हैं। गले में मोतियों की माला अदाकार की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही हैं।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

ग्रीन चेक साड़ी

ग्रीन चेक साड़ी टीचर्स डे के लिए परफेक्ट है। शिवांगी जोशी ने इस लाइट साड़ी के साथ खूबसूरत सी ईयरिंग्स पहन रखी हैं। 

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लू सिल्क साड़ी के साथ शिवांगी ने सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर किया है। आप चाहे तो इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

येलो फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी के साथ गोल्डन बॉर्डर दिया गया है। टीचर्स डे पर इस तरह की शाइनिंग साड़ी भी काफी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विथ गोल्डन बॉर्डर

शिवांगी जोशी की व्हाइट साड़ी में गोल्डन बॉर्डर दिया गया है। जो काफी सुंदर लग रही है। हर लड़की की वार्डरोब में इस तरह का साड़ी जरूर होना चाहिए।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

मैरुन साड़ी

शिवांगी जोशी मैरुन कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने बड़ी सी ईयरिंग्स से लुक को पूरा किया है। इस टीचर्स डे पर इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

ग्रीन प्रिटेंड साड़ी

शिवांगी जोशी ग्रीन प्रिटेंड साड़ी में सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी  बजट फ्रेंडली होती है और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहती है।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

पीच कलर की साड़ी

‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ कि नायरा की यह साड़ी लुक टीचर के लिए परफेक्ट है। पीच कलर की साड़ी के साथ अदाकारा ने गोल्डन ईयरिंग्स को पेयर किया है। 

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी

शिवांगी जोशी प्लेन साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। टीचर्स डे पर इस तरह की साड़ी को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: shivangi joshi Instagram

Jaya Kishori की 10 छोटे झुमके, अगर सूट-साड़ी पर पहन लिए तो कहर ढाएंगे!

देसी स्वैग के लिए पहनें भोजपुरी क्वीन Akshara Singh जैसे 10 कॉटन सूट

G20 Summit के बीच चंद घंटों में घूमें Delhi के आसपास 8 Destination

टीचर्स को कैसी साड़ी गिफ्ट दें? संध्या बींदणी के 10 लुक से लें आइडिया