Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहने Rekha की तरह 10 कांजीवरम साड़ी, बप्पा होंगे खुश

Hindi

लाइट ब्राउन कांजीवरम साड़ी

रेखा की इस कांजीवरम साड़ी से नजर नहीं हट रही है ना। ब्राउन कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ रेखा ने जिस तरह से खुद को तैयार किया है वो वाकई लाजवाब है।

Image credits: Getty
Hindi

येलो कांजीवरम साड़ी

रेशम से बनी येलो कांजीवरम साड़ी भले ही आपकी जेब पर भारी पड़े। लेकिन वार्डरोब में यह साड़ी एक विरासत को संजोकर रखेगी। इसलिए रेखा की तरह एक कांजीवरम साड़ी तो जरूर खरीदें।

Image credits: Getty
Hindi

सिल्वर ब्राउन कांजीवरम

रेखा ने सिल्वर साड़ी जिसका बॉर्डर ब्राउन है उसे पहन रखा है। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को उन्होंने पेयर किया है। लंबी चोटी में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिंक साड़ी

कांजीवरम साड़ी की खासियत होती है कि वो एक साथ कई कलर को प्रदर्शित करती है। जैसे रेखा कि इस साड़ी में आपको पिंक और गोल्डन दोनों का मिक्स रूप नजर आएगा।

Image credits: Getty
Hindi

रेशम से बनी कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी को हाथ से बनाया जाता है। इसे बनाने में काफी लंबा वक्त लग जाता है। रेखा का सिल्वर गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड वर्क साड़ी

रेखा का यह कांजीवरम साड़ी काफी महंगी है। इसकी कीमत 20 हजार से शुरू होकर लाखों में जातीहै। रेशम से बनी इस साड़ी को पहनकर रॉयल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सिल्क कांजीवरम साड़ी

लाइट ब्लू सिल्क कांजीवरम साड़ी में रेखा स्टनिंग लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी ट्रेडिशनल कांजीवरम से थोड़ा लाइट होता है। इसे पहनने में आसानी होती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

रेखा गोल्डन सिल्क कांजीवरम साड़ी में खूबसूरती की मल्लिका लग रही है। सिग्नेचर रेड लिपस्टिक और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

रेखा ने मिंट ग्रीन सिल्क कांजीवरम साड़ी के साथ फ्लोरल डिटेल वाली फुल स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज को पेयर किया है। 68 साल की उम्र में भी वो काफी जवां नजर आ रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्डन लाइटपिंक कांजीवरम

रेखा की इस साड़ी के बारे में आपका क्या ख्याल है। गणेश चतुर्थी समेत हर बड़े त्योहार के लिए यह साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Getty

जन्माष्टमी पर पैदा हो बेबी ब्वॉय, तो इसे दें कृष्ण के ये 10 नाम

सेक्स लाइफ के लिए 7 पौधे आपके लिए बड़े काम के

बॉलीवुड हीरोइनों को देंगी टक्कर, जब पहनेंगी उनकी तरह 10 ऑर्गेंजा साड़ी

Sanjana Ganesan के 8 मॉडर्न साड़ी और सूट, तीज पर हर लड़की लगेगी सुंदरी