ट्रेंड के साथ बदले ड्रेसिंग सेंस, सूट के साथ पहनें Cigarette Pants
Other Lifestyle May 20 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पैंट के मोहरी में बनवाएं यूनिक डिजाइन लेस
किसी भी सूट को रिच और रॉयल लुक देना चाहती हैं तो आप सिंपल पैंट की जगह लेस लगवाएं। ये आपके सूट को स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल विथ बो डिजाइन सिगरेट पैंट
अपने सिंपल सूट को भी हैवी और एक्सपेंसिव टच देना चाहती हैं, तो आप अपने पैंट में ऐसे बो और पर्ल बनवाएं। ये आपके पैंट को हैवी और स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
टेसला डिजाइन सिगरेट पैंट
आप गर्मियों में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप अपने सूट के में टेसला डिजाइन बनवाएं। ये आपको स्टनिंग लुक देगा। ये एंकल पैंट्स टॉप के साथ भी पहना जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पैंसिल स्टाइल पैंट डिजाइन
पैंसिल स्टाइल पैंट में की ये डिजाइन काफी ट्रेंडी और यूनिक है। ये पैंट्स ऑफिस और रेगुलर वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप शॉर्ट कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट डिजाइन सिगरेट पैंट्स
नेट डिजाइन की सिगरेट पैंट्स गर्मियों में आपको खुला-खुला फील कराएगा। आप मोहरी से ऊपर बीच में नेट के साथ अपने पसंद की लेस लगवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रील डिजाइन सिगरेट पैंट्स
फ्रील डिजाइन की सिगरेट पैंट सूट के लुक में चार चांद लगा देगा। आप शरार, प्लाजो की जगह ऐसे पैंट्स बनवाएं। ताकी आपका लुक सबसे अलग और प्यारा नजर आए।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस डिजाइन पैंट्स
सिपल स्ट्रेट पैंट की जगह उसमें लेस डलवाएं, ये आपको कैजुअल और देसी लुक देगा। आप इसे ऑफिस वियर में यूज कर सकती हैं।