स्ट्रेट कुर्ता, बुटिक प्रिंट में और व्हाइट बेस वाला कॉटन सूट सेट एक बेस्ट चॉइस रहेगा। यह क्लासिक ऑफिस लुक के लिए बेस्ट है। मिनिमल सिल्वर स्टड्स और पोटली बैग संग इसे पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
Indigo A-line Kurta Set डिजाइन
इंडिगो Printed A-line कुर्ता हल्का और फॉर्मल लुक देता है। इसमें आप चाहें तो मल्टी प्रिंटेड दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट में ऐड कर सकती है। इसे मोजड़ी और मेटल वॉच के साथ कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया Indigo Kurta Dupatta सेट
लाइटवेट कुर्ता और पलाजो कॉम्बो के साथ मैचिंग दुपट्टा, समर में हल्का और एलिगेंट लगेगा। समर सेल से आप ऐसा लहरिया Indigo Kurta Dupatta सेट डिजाइन जरूर लें। ये हमेशा परफेक्ट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
Indigo Co-ord सूट डिजाइन Set
ब्लॉक प्रिंट वाला कुर्ता और पैंट ये Indigo Co-ord सूट डिजाइन Set, ऑफिस में एक पॉलिश्ड स्टेटमेंट लुक देगा। यह स्ट्रेट फिट है और ऐसा सूट बिना दुपट्टे के भी स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
Indigo Suit with Side Slit डिजाइन
बेसिक सिंपल Indigo Suit with Side Slit डिजाइन हमेशा फॉर्मल लुक को फुल मार्क्स देता है। साइड स्लिट और मैचिंग लोअर से ये सेट ऑफिस के लिए परफेक्ट मिनिमल आउटफिट बन जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मोटिफ्स एंड एंब्रायडर्ड इंडिगो सूट सेट
समर सीजन में कुछ फैंसी चुनना चाहती हैं तो आपको इस तरह का लेटेस्ट मोटिफ्स एंड एंब्रायडर्ड इंडिगो सूट सेट लेना चाहिए। इसे पहनकर आप फेस्टिवल और ऑफिस दोनों के लिए हमेशा रेडी लगेंगी।