Hindi

काली चोटी नहीं कलरफुल बालों में बनाएं ये ट्रेंडी फ्रेंच ब्रैड डिजाइन

Hindi

फ्रेंच ब्रैड चोटी डिजाइन

बालों में आप वही गुथी चोटी बनाकर बोर हो गई हैं, तो इस बार कुछ नया ट्राई करते हुए लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन की फ्रेंच ब्रैड ट्राई करें। आप इस तरह से साइड प्लीटेड फ्रेंच ब्रैड बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रैड

सामने से सेंटर पार्ट करके दोनों साइड आप ट्विस्टेड चोटी बनाएं। इन्हें पीछे लाते हुए इससे मैसी फ्रेंच ब्रैड बनाकर अपनी हेयर स्टाइल को पूरा करें। सामने से कुछ फ्लिक्स भी निकालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल फ्रेंच ब्रैड स्टाइल

ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाते समय आप इस तरह की सिंपल सी फ्रेंच ब्रैड भी बना सकती हैं। जिसमें सामने से तीन हिस्सों में बाल लेकर इसे गुथा जाता है और हर बार साइड से बालों को लिया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रेंच ब्रैड+पोनीटेल

मॉडर्न लुक के लिए आप सामने से कुछ फ्लिक्स निकाल कर हेयर बैंड स्टाइल की फ्रेंच ब्रैड बनाएं और उसे पीछे ले जाते हुए अपने बालों में एक पोनीटेल बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल फ्रेंच ब्रैड डिजाइन

यंग गर्ल्स के ऊपर इस तरह की दो चोटी बहुत ही स्टाइलिश लगेगी। आप सेंटर पार्ट करके दोनों साइड में उल्टी फ्रेंच ब्रैड चोटी बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी लेयर फ्रेंच ब्रेड पोनीटेल

फ्रंट के हिस्से में आप बालों में तीन से चार फ्रेंच ब्रैड बनाकर इसे पीछे टाई करें और पूरे बालों को सॉफ्ट गर्ल्स करके एक पोनीटेल बना लें। सामने और साइड से कुछ फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Pinterest

हाथ-पैरों पर छा जाएगी ब्यूटी, ये हैं दुल्हन की पसंदीदा 6 मेहंदी डिजाइन

कंफर्ट के साथ स्टाइल का कॉम्बिनेशन, चिपचिपी गर्मी में पहनें कॉटन कलमकारी लहंगा

हाथों को छोड़ फिंगर टिप पर लगाएं ट्रेंडी मेहंदी, देखें पोरे की खूबसूरत डिजाइन

पाकिस्तानी से लेकर डबल शेड तक, जानिए 2025 की Mehndi Design Trends