Hindi

फिंगर टिप पर लगाएं ट्रेंडी मेहंदी, देखें पोरे की खूबसूरत डिजाइन

Hindi

फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन

फिंगर टिप यानी उंगलियों का ऊपरी हिस्सा, जिसे हम पोरे कहते हैं। आप अगर पूरे हाथ में मेहंदी नहीं लगाना चाहती, तो इस तरीके से डिजाइन वाली पोरों की मेहंदी भी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्का डॉट फिंगर टिप मेहंदी

पोल्का डॉट मेहंदी बहुत ही इजी होती है। आप अपनी उंगलियों पर छोटी-बड़ी बिंदिया को चिपका लें, फिर पूरी उंगलियां पर मेहंदी को फिल करें। जब ये सूख जाए तो बिंदी को हटाकर हाथ को धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड फिंगर टिप मेहंदी

बैक हैंड पर आप एक छोटा सा हार्ट बनाकर इसके आजू-बाजू मेहंदी से अपने उंगलियों के पोरों को फिल कर लें। पतले से कोन से नीचे एक लाइन बनाएं और इसे पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन

आप हाथों पर बिल्कुल सिंपल और छोटी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो उंगली में इस तरह की तीन लाइंस बनाकर अपने पोरों को फिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मून डिजाइन मेहंदी

हाथ पर छोटा सा मून बनाकर आप अपनी उंगलियों में इस तरह के पिरामिड शेप को बनाकर पूरी उंगलियों को फिल करके एकदम खूबसूरत और वाइब्रेंट लुक हाथों को दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन

आप अपने पोरों को मेहंदी से फिल करके नीचे कुछ फ्लोरल डिजाइन बनाकर भी खूबसूरत सी फिंगर टिप मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी फिंगर टिप मेहंदी

अगर आप केवल उंगलियों पर हैवी और भरी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से पतले से मेहंदी कोन से डिजाइन बनाएं नीचे बेल बनाएं और फिंगर टिप को मेहंदी से फिल कर लें। 

Image credits: Pinterest

पाकिस्तानी से लेकर डबल शेड तक, जानिए 2025 की Mehndi Design Trends

लेदर छोड़ो, कुछ हटके सोचो – Carry करो ये नए जमाने के 6 Bags & Clutches

साड़ी को Royal Touch देंगी ये 8 Blouse Designs, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

घेरा ऐसा कि अनारकली भी शर्मा जाए! इन 6 Flared Suit से पाएं रॉयल लुक