साड़ी को Royal Touch देंगी ये 8 Blouse Designs, देखें लेटेस्ट कलेक्शन
Other Lifestyle May 19 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन आपके सिंपल साड़ी को भी एक्सपेंसिव और क्लासी लुक देंगे। इस ब्लाउज में आपको गर्मी से चिपचिपाहट महसूस नहीं होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सब्यसाची ब्लाउज डिजाइन
ब्राइडल के लिए सब्यसाची ब्लाउज डिजाइन बेहद यूनिक और ग्रेसफुल डिजाइन है। ऐसे डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों को परफेक्ट टच देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई नेक ब्लाउज डिजाइन
साड़ी हैवी हो या सिंपल अगर आपको स्टालिश और रिच लुक चाहिए तो आपको ऐसे हाई नेक ब्लाउज बनवाएं। ऐसे ब्लाउज आपको रॉयल लुक देंगे। इसके साथ आप पर्ल जूलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन
हाई नेक में क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन बेहद सुंदर और सोबर लुक देते हैं। अगर आपने हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, तो इसके साथ आप क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। ये परफेक्ट लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
इन दिनों वी नेक डिजाइन ट्रेंड में हैं, अगर आप भी किसी फंक्शन में सबसे अलग और प्यारा सा लुक चाहती हैं तो साड़ी के साथ आप ऐसे वी नेक ब्लाउज चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर ब्लाउज डिजाइन
सिंपल साड़ी को एक्सपेंसिव लुक देने के लिए आपको ऐसे कॉलर स्टाइल में ब्लाउज बनवाना चाहिए। ब्लाउज के कॉलर और स्लीव्स में साड़ी से मैचिंग रंग के कपड़े लगवाएं। ये बेहद स्मार्ट लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
अगर आपको बोल्ड और सेसी लुक चाहिए तो आप ऐसे डीप नेक ब्लाउज बनवाएं। ये डिजाइन ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।