Hindi

Bow Mehendi Designs: बैक+फ्रंट हैंड पर 1st टाइम में सजाएं बो मेहंदी

Hindi

Bow Mehendi डिजाइन ट्रेंडी डिजाइंस

मेहंदी में कुछ हटके ट्राय करना है तो Bow Mehendi Designs आपके लिए परफेक्ट हैं! ये छोटे, क्यूट और इंस्टेंट स्टाइलिश लुक देने वाली पैटर्न हैं। लड़कियों पर ये डिजाइन ट्रेंडी लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

सिंगल बो सेंटर डिजाइन

बैक हैंड पर आप इस तरह की सिंगल बो सेंटर डिजाइन वाली मेहंदी आजमा सकती हैं। बीचों-बीच बनी एक नाज़ुक सी बो और उसके चारों ओर डॉट्स का सिंपल बेल डिटेलिंग मेहंदी लवर्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

बो + स्टार फ्यूजन मेहंदी

ट्रेडिशनल और मॉडर्न का कॉम्बो लुक चाहिए तो ऐसी सिंपल बो + स्टार फ्यूजन मेहंदी डिजाइन बनाएं। बो के दोनों साइड स्टार और की बेल बनाएं जो हाथ की तरफ फैलती हो।

Image credits: instagram
Hindi

बो ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन

कलाई पर बो शेप और उससे नीचे लटकती हुई चेन जैसी स्ट्रिंग वाली डिजाइन दिखने में एकदम ज्वेलरी जैसा इफेक्ट देती हैं। आप कम टाइम में इस तरह की फैंसी बो ब्रेसलेट मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बो डिजाइन विद फिंगर बेल

हर ऊंगली की टिप पर छोटी-छोटी डिजाइन के साथ हथेली के बीच में बो डिजाइन कमाल लगेगी। कुछ पत्तियों या बिंदी की स्टाइल के साथ आसपास उंगलियों पर क्लासी डिजाइन चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

बैक हैंड बो-चेन मेहंदी पैटर्न

बैक हैंड पर बीच में बो-चेन मेहंदी डिजाइन के साथ आप ऊंगली तक जुड़ा हुआ बो और चेन डिजाइन चुनें। पार्टी या एंगेजमेंट के लिए ऐसी डिजाइन परफेक्ट लगेगी।

Image credits: pinterest

दिखेंगी कोकील कंठी अप्सरा, पहनें Krishna Mukherjee से सूट-साड़ी

आधे घंटे में पत्थर सी सॉलिड जम जाएगी बर्फ, ट्राई करें ये 6 Hacks

लंबी+दुबली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं समांथा के 8 लहंगा लुक- दिखें बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में

सास के सामने दिखेंगे ठाठ, पहनें Surbhi Chandna जैसे Blouse Designs