Hindi

लंबी+दुबली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं समांथा के 8 लहंगा लुक

Hindi

समांथा रुथ प्रभु के लहंगा लुक्स

अगर आप भी साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की तरह दुबली पतली और लंबी हैं, तो उनके लहंगा लुक्स जरूर ट्राई करें। जैसे उन्होंने येलो कलर के छोटे-छोटे प्रिंट वाला फ्रिल लहंगा पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस वर्क लहंगा

समांथा की तरह आप बेज कलर के बेस में सिल्वर कलर का ऑल ओवर वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट स्टाइल का स्ट्रैपी ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन पेस्टल लहंगा

यंग गर्ल्स रॉयल क्वीन लगेंगी, जब समांथा जैसे ग्रीन बेस में मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन लहंगा पहनेंगी। इसके साथ गोल्डन कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और ग्रीन बॉर्डर वर्क चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा विद जैकेट

समांथा की तरह मॉडर्न लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक कलर के रियॉन सिल्क फैब्रिक में फ्लेयर स्कर्ट बनवाएं। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज और एक ब्लैक कलर की जैकेट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न लहंगा विद की होल ब्लाउज

समांथा जैसे ग्लैमरस लुक के लिए ब्लैक और गोल्डन कलर का स्ट्रेट कट लहंगा पहनें। इसके साथ गोल्डन 3D पेटल्स डिजाइन वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें, जिसमें फ्रंट में की होल डिजाइन दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू जॉर्जेट लहंगा

जॉर्जेट फैब्रिक में आप पुरानी साड़ी से घेरदार लहंगा भी बनवा सकती हैं। जैसे समांथा ने व्हाइट बेस में ब्लू प्रिंटेड लहंगा पहना हैं। उसके साथ ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक मिरर वर्क लहंगा

समांथा की तरह अगर आप क्लासी क्वीन लगना चाहती हैं, तो पिंक कलर के बेस में सिल्वर मिरर वर्क किया लहंगा पहनें। साथ में प्लंजिंग नेकलाइन एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

सास के सामने दिखेंगे ठाठ, पहनें Surbhi Chandna जैसे Blouse Designs

वट पूजा पर फैशन+संस्कार का जलवा ! पहनें 6 Fancy Pink Saree Design

Aastha Gill सी पहनें Easy Breezy साड़ियां! कॉलेज के लिए परफेक्ट

Nusrat Faria सी चुनें सस्ती साड़ी, 5 स्टाइलिंग जुगाड़ से लगें नूर