सास के सामने दिखेंगे ठाठ, पहनें Surbhi Chandna जैसे Blouse Designs
Other Lifestyle May 19 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन
ससुराल में फैशनेबल बहू का टैग चाहिए तो वही घिसे पिटे ब्लाउज की बजाय सुरभि चंदाना जैसा राउंड नेक ब्लाउज कैरी करें। ये प्लेन साड़ी को कंफर्टेबल+एलीगेंट लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
स्टाइलिश कॉलर नेक ब्लाउज
डेलीवियर से कैजुअल आउटिंग तक आप ब्रॉड नेक पर ऐसी कॉलर नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। टेलर भैया 500 रुपए तक इसे सिल देंगे। ये प्रिंटेड और कॉटन साड़ी संग ज्यादा खिलती है।
Image credits: Social Media
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग लुक नही पसंद हैं तो वी नेक पर सिंपल ब्लाउज डिजाइन स्टाइल करें। यहां क्लीवेज लाइन कपड़े से हाइड की गई है। हालांकि आप पसंद के अनुसार इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
नई दुल्हनों के वॉर्डरोब में हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन होना चाहिए। ये आपको स्टाइल+क्लासी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। ऐसी ब्लाउज स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
फैशन पसंद हैं तो भारी लुक को अलविद कह दें। जब भी हैवी साड़ी कैरी करें, ब्लाउज बिल्कुल प्लेन रखें। ये लुक बैलेंस के साथ ओवर नहीं दिखाता है। जिससे आउटफिट और भी फैशनेबल लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
टाइनोट ब्लाउज डिजाइन
बैक ब्लाउज डिजाइन में टाइनोट डिजाइन बहुत फेमस है लेकिन इसे थोड़ा सा ट्विस्ट देते हुए आप इसे फ्रंट में रखें। साथ में मिनिमल मेकअप और प्लेन साड़ी प्यारी लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन लेटेस्ट
ससुराल में सेसी दिखना चाहती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन को विकल्प बना सकती हैं। सुरभि ने प्लेन साड़ी में फ्यूजन जोड़ते हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन पर वन स्ट्रिप ब्रालेट कैरी किया है।