Hindi

सास के सामने दिखेंगे ठाठ, पहनें Surbhi Chandna जैसे Blouse Designs

Hindi

स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

ससुराल में फैशनेबल बहू का टैग चाहिए तो वही घिसे पिटे ब्लाउज की बजाय सुरभि चंदाना जैसा राउंड नेक ब्लाउज कैरी करें। ये प्लेन साड़ी को कंफर्टेबल+एलीगेंट लुक देने में कमी नहीं रखेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

स्टाइलिश कॉलर नेक ब्लाउज

डेलीवियर से कैजुअल आउटिंग तक आप ब्रॉड नेक पर ऐसी कॉलर नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। टेलर भैया 500 रुपए तक इसे सिल देंगे। ये प्रिंटेड और कॉटन साड़ी संग ज्यादा खिलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग लुक नही पसंद हैं तो वी नेक पर सिंपल ब्लाउज डिजाइन स्टाइल करें। यहां क्लीवेज लाइन कपड़े से हाइड की गई है। हालांकि आप पसंद के अनुसार इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

नई दुल्हनों के वॉर्डरोब में हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन होना चाहिए। ये आपको स्टाइल+क्लासी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। ऐसी ब्लाउज स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

फैशन पसंद हैं तो भारी लुक को अलविद कह दें। जब भी हैवी साड़ी कैरी करें, ब्लाउज बिल्कुल प्लेन रखें। ये लुक बैलेंस के साथ ओवर नहीं दिखाता है। जिससे आउटफिट और भी फैशनेबल लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

बैक ब्लाउज डिजाइन में टाइनोट डिजाइन बहुत फेमस है लेकिन इसे थोड़ा सा ट्विस्ट देते हुए आप इसे फ्रंट में रखें। साथ में मिनिमल मेकअप और प्लेन साड़ी प्यारी लगेगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन लेटेस्ट

ससुराल में सेसी दिखना चाहती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन को विकल्प बना सकती हैं। सुरभि ने प्लेन साड़ी में फ्यूजन जोड़ते हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन पर वन स्ट्रिप ब्रालेट कैरी किया है।

Image credits: Social Media

वट पूजा पर फैशन+संस्कार का जलवा ! पहनें 6 Fancy Pink Saree Design

Aastha Gill सी पहनें Easy Breezy साड़ियां! कॉलेज के लिए परफेक्ट

Nusrat Faria सी चुनें सस्ती साड़ी, 5 स्टाइलिंग जुगाड़ से लगें नूर

सास के आगे फीकी लगेगी बहुरानी, रॉयल लुक के लिए पहनें साक्षी तंवर सी 9 साड़ी