Hindi

सास के आगे फीकी लगेगी बहुरानी, पहनें साक्षी तंवर सी 9 साड़ी

Hindi

साक्षी तंवर के साड़ी लुक्स

नेटफ्लिक्स पर आई द रॉयल वेब सीरीज में साक्षी तंवर ने धमाकेदार कमबैक किया और इसमें वह एकदम रॉयल क्वीन लगीं। जिनके साड़ी लुक्स आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सासू मां कॉपी करें साक्षी तंवर सा स्टाइल

आप अपनी बहू के सामने स्टाइल आइकन लगना चाहती हैं, तो साक्षी तंवर की तरह टैन्जरीन कलर की साड़ी पहने, जिसमें बीच-बीच में बूटी वर्क है और साइड में कटवर्क चौड़ा गोल्डन बॉर्डर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गार्डन सिल्क साड़ी करें वियर

गार्डन सिल्क साड़ी लाइटवेट साड़ी होती है और बहुत ही रॉयल लुक देती है। जैसे साक्षी ने सी ब्लू कलर की साड़ी पहनी हैं, जिसमें फ्लोरल जरी का बॉर्डर वर्क दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

राजस्थानी राजपूताना लेडीज शिफॉन साड़ी खूब कैरी करती हैं। जैसे साक्षी तंवर ने येलो कलर की शिफॉन साड़ी पहनी हैं, जिस पर व्हाइट कलर के बड़े-बड़े फ्लोरल वर्क डिजाइन दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच साड़ी करें वियर

पीच कलर की साड़ी भी बड़ी उम्र की महिलाओं को रॉयल और एलिगेंट लुक देंगी। जैसे साक्षी ने सिल्क फैब्रिक में पीच कलर की साड़ी पहनी हैं, जिस पर ऑल ओवर पेस्टल फ्लोरल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बनारसी साड़ी लुक

साक्षी की तरह आप लाइट ग्रीन कलर के बेस में बनारसी बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें बीच में गोटा पट्टी और सिरोस्की का काम भी किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

बूटा वर्क साड़ी

साक्षी तंवर का यह लुक आप फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं और बहू को मात दे सकती हैं। जैसे साक्षी ने सी ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हैं, जिसमें बॉर्डर पर राउंड बूटा वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्री इंस्पायर्ड साड़ी

यह लुक बहुत ही कमाल लगेगा, जब आप व्हाइट कलर के बेस में ग्रीन ट्री इंस्पायर्ड प्रिंटेड साड़ी कैरी करेंगी। इसके साथ स्लीवलेस नहीं बल्कि एल्बो स्लीव्स जीरो नेक ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram

चांद से मुखड़े पर खूब जचेंगी ये Chunri Saree, पूजा में निखारे अपना रूप

300 में बेस्ट 5 off-shoulder ब्लाउज, समर में चुनें रेडीमेड डिजाइन

बलमा चलाएंगे नैनो के बाण, वट सावित्री पर पहनें Sargun Mehta से Suits

मारवाड़ी-अरेबियन हुआ पुराना, टैटू का है जमाना, हाथों पर लगाएं 8 Tattoo Mehndi