बलमा चलाएंगे नैनो के बाण वट सावित्री पर पहनें Sargun Mehta से Suits
Other Lifestyle May 19 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
पैच वर्क सूट
पुराने पैब्रिक या फिर बचे हुए सूट के कपड़े को फेंके नहीं इस तरह सरगुन मेहता की तरह बनवाएं खूबसूरत फ्लेयर्ड सूट जो आपको देगा, स्टाइलिश और ग्लैम ब्यूटी।
Image credits: Instagram
Hindi
पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी सूट की दीवानी सरगुन मेहता भी बन गई हैं, गर्मी के दिनों में अगर आप वट सावित्री की व्रत रख रही हैं, तो इस तरह पाकिस्तानी सूट पहन दिखें सति सावित्री।
Image credits: Instagram
Hindi
चूड़ीदार सूट
चूड़ीदार पैटर्न में सूट की ये डिजाइन पुरानी नहीं बल्की फिर से नई ट्रेंड में आ गई है। सूट की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
लुज पैटर्न सूट
लुज पैटर्न में इस तरह का सूट काफी ट्रेंड में है, इस तरह सूट आपको गर्मी के इस मौसम में कंफर्टबल और स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लाजो सूट
गर्मी के इस फेस्टिवल में आप ऐसे प्लाजो सूट कैरी कर सकती हैं। सूट का ये पैटर्न ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देने वाला है।
Image credits: Instagram
Hindi
शरार सूट
वट सावित्री पर आप सरगुन मेहता की करह शरारा सूट भी पहन सकती हैं, सूट का ये लुक काफी लाजवाब और स्टाइलिश लगेगा।