Hindi

बलमा चलाएंगे नैनो के बाण वट सावित्री पर पहनें Sargun Mehta से Suits

Hindi

पैच वर्क सूट

पुराने पैब्रिक या फिर बचे हुए सूट के कपड़े को फेंके नहीं इस तरह सरगुन मेहता की तरह बनवाएं खूबसूरत फ्लेयर्ड सूट जो आपको देगा, स्टाइलिश और ग्लैम ब्यूटी।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी सूट

पाकिस्तानी सूट की दीवानी सरगुन मेहता भी बन गई हैं, गर्मी के दिनों में अगर आप वट सावित्री की व्रत रख रही हैं, तो इस तरह पाकिस्तानी सूट पहन दिखें सति सावित्री।

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ीदार सूट

चूड़ीदार पैटर्न में सूट की ये डिजाइन पुरानी नहीं बल्की फिर से नई ट्रेंड में आ गई है। सूट की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लुज पैटर्न सूट

लुज पैटर्न में इस तरह का सूट काफी ट्रेंड में है, इस तरह सूट आपको गर्मी के इस मौसम में कंफर्टबल और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो सूट

गर्मी के इस फेस्टिवल में आप ऐसे प्लाजो सूट कैरी कर सकती हैं। सूट का ये पैटर्न ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देने वाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरार सूट

वट सावित्री पर आप सरगुन मेहता की करह शरारा सूट भी पहन सकती हैं, सूट का ये लुक काफी लाजवाब और स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram

मारवाड़ी-अरेबियन हुआ पुराना, टैटू का है जमाना, हाथों पर लगाएं 8 Tattoo Mehndi

डोली-दूल्हा हुआ पुराना ! ब्राइड देखें Full Hand Mehndi Designs

Summer+Monsoon में लगेंगी सुपर Glam & Sassy, पहनें Floral Print Saree

लगेंगी TV की बहू नायरा सी संस्कारी, करें Shivangi Joshi से 7 Hairstyle