डोली-दूल्हा हुआ पुराना ! ब्राइड देखें Full Hand Mehndi Designs
Other Lifestyle May 19 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinerest
Hindi
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
कुछ महीनों में शादी तो आउटफिट के साथ मेहंदी भी खास होनी चाहिए। मोटिफ+मंडला आर्ट पर ये मेहंदी डिजाइन बहुंत सुंदर हैं। आपकी हाथ मोटे हैं तो ये डिजाइन ज्यादा खिलकर आएगी।
Image credits: Pinerest
Hindi
फुल हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन
इंडो अरेबिक पर ये सिंपल मेंहदी की डिजाइन बहुत शानदार लग रही है। जहां बूटा, पत्तियां को साथ लेते हुए अरेबिक बोल्ड पैटर्न का मेल दिखता है। इस मेहंदी में स्पेस खाली भी छोड़ा जाता है।
Image credits: Pinerest
Hindi
सिंपल मेहंदी डिजाइन फॉर हैंड
अगर हाथों के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो पूरे हाथ को कवर करने वाले बारीक फूलों और जाल वाली मेहंदी लगवाना बेस्ट रहेगा। ये जल्दी भी लग जाती है और शानदार लुक देती है।
Image credits: Pinerest
Hindi
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन फोटो
आजकल थ्री डी फ्लोरल वर्क ऐसी ब्राइडल मेहंदी डिजाइन खूब वायरल हो रही है। आप ब्राइड टू बी हैं और हाथों को यूनिक+सुंदर दिखाना चाहती हैं तो शायद ही इससे बढ़िया मेहंदी की डिजाइन मिले।
Image credits: Pinerest
Hindi
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन फ्रंट हैंड
मंडला आर्ट को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए इस तरह की फुल हैंड मेहंदी डिजाइन लगवाएं। ये दुल्हन के हाथों को सुंदर बनाएंगी। यहां पर ज्यादा भरे वर्क की बजाय फूल-पत्ती और मोटिफ वर्क है।
Image credits: Pinerest
Hindi
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन इजी
पतली बेलें, छोटे फूल,मोर डिजाइन के साथ ट्रेडिशनल फुल मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगती है। जिसे लगवाकर आप रानी-महारानी से कम तो नहीं लगेंगी। ऐसी डिजाइन पैरों की मेंहदी के लिए भी चुनें।