Hindi

मारवाड़ी-अरेबियन हुआ पुराना, टैटू का है जमाना, लगाएं 8 Tattoo Mehndi

Hindi

टैटू मेहंदी का बढ़ा चलन

आजकल लड़के हो या लड़कियां टैटू मेहंदी लगाने का चलन खूब ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपने हाथ पर इस तरह से लोटस, राउंड, सन और मून डिजाइन की फिंगर मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीकॉक फेदर डिजाइन मेहंदी

आप अपने बैक हैंड पर पीकॉक फेदर यानी कि मोर के पंख की टैटू स्टाइल मेहंदी भी बना सकती हैं। इसमें बारीक मेहंदी कोन सी डिटेलिंग करें और बीच में कलरफुल ग्लिटर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन+बो डिजाइन मेहंदी

आप अपने बैक हैंड पर इस तरह से चेन डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकते हैं, जिसमें बीच में दो बो बने हुए है और फिंगर पर भी छोटा सा बो बनाया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लव मेहंदी

बैक हैंड की छोटी फिंगर के नीचे आप लव लिखकर एक छोटा सा फेदर इसके बाजू में बनाएं और ऊपर की तरफ कुछ फ्री बर्ड्स बनाकर अपने मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोहो स्टाइल मेहंदी

आजकल यंग गर्ल्स पर बोहो स्टाइल मेहंदी का भी खूब चलन है। आप अपनी फिंगर पर इस तरह के बोहेमियन डिजाइन बनाकर मिनी मेहंदी लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी

अगर आप हथेली पर मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो अपनी कलाई पर खूबसूरत से फ्लोरल डिजाइन का ब्रेसलेट नुमा मेहंदी भी लगा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ओम डिजाइन टैटू मेहंदी

अगर आप स्पिरिचुअल हैं और अपने हाथ में भगवान शिव से इंस्पायर्ड मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके की ओम डिजाइन की मेहंदी भी हाथों पर बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

डोली-दूल्हा हुआ पुराना ! ब्राइड देखें Full Hand Mehndi Designs

Summer+Monsoon में लगेंगी सुपर Glam & Sassy, पहनें Floral Print Saree

लगेंगी TV की बहू नायरा सी संस्कारी, करें Shivangi Joshi से 7 Hairstyle

पुराना नहीं, अब नया Trend है Ruffle Blouse, जो भी देखे बस देखता रह जाए