मारवाड़ी-अरेबियन हुआ पुराना, टैटू का है जमाना, लगाएं 8 Tattoo Mehndi
Other Lifestyle May 19 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
टैटू मेहंदी का बढ़ा चलन
आजकल लड़के हो या लड़कियां टैटू मेहंदी लगाने का चलन खूब ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपने हाथ पर इस तरह से लोटस, राउंड, सन और मून डिजाइन की फिंगर मेहंदी लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पीकॉक फेदर डिजाइन मेहंदी
आप अपने बैक हैंड पर पीकॉक फेदर यानी कि मोर के पंख की टैटू स्टाइल मेहंदी भी बना सकती हैं। इसमें बारीक मेहंदी कोन सी डिटेलिंग करें और बीच में कलरफुल ग्लिटर लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चेन+बो डिजाइन मेहंदी
आप अपने बैक हैंड पर इस तरह से चेन डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकते हैं, जिसमें बीच में दो बो बने हुए है और फिंगर पर भी छोटा सा बो बनाया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लव मेहंदी
बैक हैंड की छोटी फिंगर के नीचे आप लव लिखकर एक छोटा सा फेदर इसके बाजू में बनाएं और ऊपर की तरफ कुछ फ्री बर्ड्स बनाकर अपने मेहंदी को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बोहो स्टाइल मेहंदी
आजकल यंग गर्ल्स पर बोहो स्टाइल मेहंदी का भी खूब चलन है। आप अपनी फिंगर पर इस तरह के बोहेमियन डिजाइन बनाकर मिनी मेहंदी लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी
अगर आप हथेली पर मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो अपनी कलाई पर खूबसूरत से फ्लोरल डिजाइन का ब्रेसलेट नुमा मेहंदी भी लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओम डिजाइन टैटू मेहंदी
अगर आप स्पिरिचुअल हैं और अपने हाथ में भगवान शिव से इंस्पायर्ड मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके की ओम डिजाइन की मेहंदी भी हाथों पर बना सकते हैं।