300 में बेस्ट 5 off-shoulder ब्लाउज, समर में चुनें रेडीमेड डिजाइन
Other Lifestyle May 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
5 Off-Shoulder ब्लाउज डिजाइन
गर्मी का मौसम है, स्टाइल को कूल और बोल्ड रखने का बेस्ट टाइम! साड़ी के साथ कुछ हटकर ट्राय करना चाहती हैं, तो ₹300 के अंडर मिलने वाले 5 Off-Shoulder ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्मोक्ड ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
यह स्टाइल न केवल फ्लेक्सिबल फिट देता है, बल्कि गर्मी में breathable भी होता है। Cotton blend में ₹280–₹300 में कई लोकल और ऑनलाइन स्टोर्स पर ऐसे पीस मिल जाएंगे।
Image credits: Asianet News
Hindi
प्रिंटेड रफल्ड ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
Frills या Ruffle वाले प्रिंटेड ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन festive और हल्की साड़ियों के लिए परफेक्ट रहते हैं। ऐसे डिजाइन गर्मी में फंकी और fresh लुक देंगे। इसे आप जरूर आजमाएं।
Image credits: social media
Hindi
हैवी एंब्रॉएडर्ड ऑफ-शोल्डर
थोड़ा पार्टी वाइब चाहिए? तो आपको नेट साड़ी के साथ इस तरह का हैवी एंब्रॉएडर्ड ऑफ-शोल्डर पहनेंगी तो ये आपको बेस्ट लुक देगा। सफेद या पेस्टल शेड्स में ₹300 के आसपास ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
क्रॉप स्टाइल ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
Youthful और Indo-western फील के लिए यह क्रॉप स्टाइल ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। ऐसे थ्रेड वर्क कढ़ाई पैटर्न को आप Palazzo या धोती पैंट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
टैसल्स वर्क गोल्डन ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
क्लासिक मैटलिक डिजाइन वाले ब्लाउज हमेशा रेडी टू गो लुक देते हैं। बेसिक साटन या सिल्क में आप ऐसे टैसल्स वर्क गोल्डन ऑफ-शोल्डर ब्लाउज ₹300 में मिल जाएगा।