Hindi

Nusrat Faria सी चुनें सस्ती साड़ी, 5 स्टाइलिंग जुगाड़ से लगें नूर

Hindi

सस्ती साड़ी के लिए स्टाइलिंग जुगाड़

Nusrat Faria जैसी ग्लैम साड़ी स्टाइल पाने के लिए आपको हजारों खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी स्मार्ट चॉइस और स्टाइलिंग जुगाड़ से आप सस्ती साड़ी में भी नूर जैसी लग सकती हैं।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

सितारा वर्क नेट साड़ी डिजाइनिंग

Nusrat अक्सर सितारा या नेट साड़ी में कूल डिवा लगती हैं। आप भी ऐसी हल्की साड़ी के साथ कट स्लीव ब्रालेट, सिंगल पल्लू और खुले बालों में इंस्टा-रेडी हो सकती हैं। साथ में ब्लैक बैग लें।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

शिफॉन शिमरी बॉर्डर साड़ी

ग्लैमरस रेड कार्पेट लुक चाहिए? तो Nusrat स्टाइल शिफॉन शिमरी बॉर्डर साड़ी को स्लीक बन और डार्क लिपस्टिक के साथ पेयर करें। संग में एक सिंपल बैकलेस ब्लाउज सब पर भारी पड़ेगा!

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

ग्रीन बॉर्डर मलमल की सॉलिड साड़ी

हल्के, breathable और elegant लुक के लिए मलमल की plain साड़ी के साथ Nusrat का सिग्नेचर मिनिमल लुक रीक्रिएट करें। इसे सिल्वर ऑक्सिडाइज जूलरी और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

शिमर लुक-अलाइक साड़ी

Nusrat के इस सिंपल yet classy डे-टाइम लुक्स के लिए शिमर लुक-अलाइक साड़ी लें। इसे बड़े इयररिंग्स और बिंदी के साथ स्टाइल करें। इसमें आराम और स्टाइल दोनों एक साथ मिलेंगे।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

सेमी-सिल्क पार्टी साड़ी

कोई शादी या इवेंट के लिए रेडीमेड सेमी-सिल्क पार्टी साड़ी चुनें। Nusrat की तरह सेमी-सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज संग पहनें। सस्ती में रॉयल इम्प्रेशन चाहिए तो इसे बेल्ट के साथ पहनें।

Image credits: Instagram

सास के आगे फीकी लगेगी बहुरानी, रॉयल लुक के लिए पहनें साक्षी तंवर सी 9 साड़ी

चांद से मुखड़े पर खूब जचेंगी ये Chunri Saree, पूजा में निखारे अपना रूप

300 में बेस्ट 5 off-shoulder ब्लाउज, समर में चुनें रेडीमेड डिजाइन

बलमा चलाएंगे नैनो के बाण, वट सावित्री पर पहनें Sargun Mehta से Suits