Hindi

Aastha Gill सी पहनें Easy Breezy साड़ियां! कॉलेज के लिए परफेक्ट

Hindi

कॉलेज गर्ल्स के लिए 5 साड़ियां

आस्था गिल से इंस्पायर्ड साड़ी स्टाइल टिप्स! कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट, लाइटवेट से लेकर शिमरी तक, हर तरह की साड़ी के ऑप्शन्स। यहां देखें आप ऐसे 5 शानदार पैटर्न।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल सितारा वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

हल्की और सितारा स्ट्राइप्ड में आप कॉलेज के लिए ऑर्गेंजा साड़ी चुनकर Aastha की तरह स्टेज वाइब पा सकती हैं। Sleek पोनीटेल और ड्युई मेकअप के साथ इसे पार्टी लुक में बदलें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी बॉर्डर शिफॉन साड़ी डिजाइन

Aastha जैसे playful और girly लुक के लिए जरी बॉर्डर शिफॉन साड़ी डिजाइन बेस्ट है। गर्मियों के लिए ये सुपर लाइट रहेगी। मिड-पार्टेड हेयरस्टाइल और बोहेमियन झुमकों से लुक को और चमकाएं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉलिड नेट शिमर साड़ी

न्यूड, पिंक या लवेंडर जैसी पेस्टल टोन की सॉलिड नेट शिमर साड़ी बेहद breathable होती है। इसके साथ आप मिरर वर्क ब्लाउज और सिल्वर चोकर के साथ पहनेंगी तो कॉलेज में क्लासी लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

डिजिटल प्रिंटेड कॉटन साड़ी डिजाइन

Aastha Gill की तरह आप सिंपल कलरफुल और फन लुक के लिए बेसिक डिजिटल प्रिंटेड कॉटन साड़ी डिजाइन चुनें। कॉलेज में क्रॉप टॉप ब्लाउज और स्नीकर के साथ पहनें। ये कूल और कम्फर्टेबल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

स्टोन वर्क जॉर्जेट साड़ी का फैशन ट्रेंड में है ।Aastha Gill की तरह bold yet breezy vibe के लिए ये परफेक्ट रहेगी। आप इसे Waist belt और स्ट्रैपी सैंडल के साथ वियर करें।

Image credits: instagram

Nusrat Faria सी चुनें सस्ती साड़ी, 5 स्टाइलिंग जुगाड़ से लगें नूर

सास के आगे फीकी लगेगी बहुरानी, रॉयल लुक के लिए पहनें साक्षी तंवर सी 9 साड़ी

चांद से मुखड़े पर खूब जचेंगी ये Chunri Saree, पूजा में निखारे अपना रूप

300 में बेस्ट 5 off-shoulder ब्लाउज, समर में चुनें रेडीमेड डिजाइन