Hindi

आधे घंटे में पत्थर सी सॉलिड जम जाएगी बर्फ, ट्राई करें ये 6 Hacks

Hindi

गरम पानी से बर्फ जमाएं

जी हां, यह सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन गर्म पानी ठंडा पानी से जल्दी जमता है। पानी को पहले उबाल लें, ठंडा करें और फिर फ्रीजर में जमने के लिए रख दें। इसे Mpemba Effect कहा जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टील की ट्रे में रखें पानी

स्टील या एलुमिनियम की ट्रे या कटोरी में पानी जल्दी जमता है। आप प्लास्टिक की ट्रे की जगह स्टील की ट्रे का इस्तेमाल जल्दी बर्फ जमाने के लिए कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पानी में नमक मिलाएं

जी हां, पानी में चुटकी भर नमक मिलाने से पानी के बर्फ बनने की प्रोसेस तेज हो जाती है। यह प्रक्रिया बर्फ को एकदम सॉलिड और क्लियर बनाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रे को ढक कर रखें

जिस ट्रे में आप बर्फ जमाते हैं। उसे फाइल पेपर या ढक्कन से ढक दें। ऐसा करने से बर्फ जल्दी जमती है।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रीजर के सबसे पीछे वाली दीवार पर रखें ट्रे

अगर आप जल्दी बर्फ जमाना चाहते हैं, तो फ्रीजर के सबसे कूलिंग हिस्से यानी कि पीछे जहां पर टेंपरेचर कम होता है वहां पर पानी जमने के लिए रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रीजर का टेंपरेचर सेट करें

अगर आप जल्दी बर्फ जमाना चाहते हैं, तो फ्रीजर को फास्ट फ्रीजर, सुपर फ्रीज मोड पर सेट करें। बार-बार फ्रीजर को खोले नहीं, ऐसा करने से बर्फ जल्दी जमती है। 

Image credits: Freepik

लंबी+दुबली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं समांथा के 8 लहंगा लुक- दिखें बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में

सास के सामने दिखेंगे ठाठ, पहनें Surbhi Chandna जैसे Blouse Designs

वट पूजा पर फैशन+संस्कार का जलवा ! पहनें 6 Fancy Pink Saree Design

Aastha Gill सी पहनें Easy Breezy साड़ियां! कॉलेज के लिए परफेक्ट