आप अपनी ब्लैक साड़ी को नए ट्रेंडी डिजाइन में बदलें और पाएं रेड कार्पेट वाला लुक! कम खर्चे में आसान तरीके से बनवाएं ऐसे गाउन, स्कर्ट और ड्रेसेस, जो आपको खूब ग्लैम देंगे।
Image credits: Asianet News
Hindi
Off Shoulder Gown डिजाइन
मौनी रॉय से इंस्पायर आप इस तरह का Off Shoulder Gown डिजाइन बनवा सकती हैं। साड़ी के पल्लू की एंब्रायडरी को बॉडी पर लगवाकर, हाई स्लिट के साथ गाउन को कस्टमाइज कराएं।
Image credits: Asianet News
Hindi
फ्लोरलेंथ फ्लेयर्ड गाउन ड्रेस
साड़ी के पल्लू को अपर बॉडी पार्ट पर और नीचे बचे पार्ट से फ्लोरलेंथ फ्लेयर्ड गाउन ड्रेस 2K में बनवाई जा सकती है। नीचे बॉडी-फिटिंग की जगह ऐसा पैटर्न आपको बॉलीवुड डीवा लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
मरमेड स्टाइल गाउन ड्रेस
प्लेन ब्लैक साड़ी को ढीले और आरामदायक मरमेड स्टाइल गाउन ड्रेस में भी बदला जा सकता है। लोकल टेलर से इसे नूडल स्ट्रैप या ऑफ शोल्डर में बनवाएं। पहनते वक्त चाहें तो चमकीला बेल्ट लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
Blazer Coord स्कर्ट सेट डिजाइन
तमन्ना का ये आउटफिट काफी ट्रेंड में है। आप प्लेन ब्लैक साड़ी से ऐसी बेसिक स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसे एक structured blazer के साथ वियर करें। ये आपको urban functions लुक देगा।
Image credits: Asianet News
Hindi
फिशटेल लॉन्ग गाउन ड्रेस
आप अपनी पुरानी ब्लैक साड़ी को इस तरह की रीयूज कर सकती हैं। ऐसा फिशटेल गाउन, फोटो दिखाकर लोकल टेलर से 1500 की रेंज में बनवाया जा सकता है। आप इसे मॉडर्न वेडिंग फंक्शन में पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
शीयर स्टाइल ब्लैक ड्रेस
जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी को रीयूज करते हुए आप इस तरह की फैंसी शीयर स्टाइल ब्लैक ड्रेस बनवा सकती हैं। ये काफी सस्ते में आपको सेसी लुक देगी। साथ ही इंडो-वेस्टर्न के लिए बेस्ट रहेगी।