Hindi

कंफर्ट के साथ स्टाइल का कॉम्बिनेशन, गर्मी में पहनें कलमकारी लहंगा

Hindi

कॉटन कलमकारी लहंगे की खासियत

गर्मी में आप लहंगा कैरी करना चाहती हैं और नेट या बनारसी हैवी लहंगा नहीं पहनना, तो आप कॉटन के कलमकारी लहंगे चुनें। हल्के होने के साथ इसमें बेहद ही खूबसूरत प्रिंट दिए रहते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैरी पैटर्न कलमकारी लहंगा

मॉडर्न गर्ल्स पर इस तरीके का लहंगा खूबसूरत लगेगा। जिसमें ब्लैक बेस में क्रीम+मेहरून कलर के कैरी के प्रिंट्स ऑल ओवर दिए हुए हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेज+मेहरून कॉटन कलमकारी लहंगा

गर्मियों के सीजन में आप लाइट शेड लहंगा पहन सकती हैं। क्रीम कलर के बेस में मेहरून फ्लोरल प्रिंट कलमकारी पैटर्न का लहंगा आपको एकदम कंफर्टेबल+स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फेस प्रिंट कलमकारी लहंगा

रेड बेस के पर आप फेस प्रिंट वाला कलमकारी लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें घुटनों के नीचे हैवी प्रिंट्स दिए हुए है। इसके साथ प्रिंटेड स्लीव्स ब्लाउज पहने और चुन्नी ही कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू एंड येलो कॉम्बिनेशन लहंगा

कॉटन लहंगा में ब्लू और येलो कलर का कॉम्बिनेशन खूबसूरत लगता है। ब्लू बेस में आप ट्रेडिशनल कलमकारी प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ येलो कलर की फ्लोरल कलमकारी प्रिंट चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहरून एंड ब्लू लहंगा कॉम्बिनेशन

मेहरून और क्रीम कलर के प्रिंटेड लहंगे में आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ डार्क ब्लू कलर की चुन्नी कैरी करें और सोबर सा लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेडेड ग्रीन कलमकारी प्रिंट लहंगा

लाइट और डार्क ग्रीन कलर के शेडेड फैब्रिक में आप इस तरीके का घेरदार कलमकारी लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ फ्लोरल कलमकारी वाली चुन्नी पहने और नीचे गोल्डन जरी वर्क बॉर्डर लगवाएं।

Image credits: Pinterest

हाथों को छोड़ फिंगर टिप पर लगाएं ट्रेंडी मेहंदी, देखें पोरे की खूबसूरत डिजाइन

पाकिस्तानी से लेकर डबल शेड तक, जानिए 2025 की Mehndi Design Trends

लेदर छोड़ो, कुछ हटके सोचो – Carry करो ये नए जमाने के 6 Bags & Clutches

साड़ी को Royal Touch देंगी ये 8 Blouse Designs, देखें लेटेस्ट कलेक्शन