Hindi

Savitri Vrat Look: 6 रेड सूट जो हर पत्नी को बना देंगे रानी

Hindi

आरी वर्क हैवी रेड सूट सेट

अगर आप थोड़ा फ्यूजन लुक चाहती हैं तो लाइटवेट दुपट्टा के साथ इस तरह का फैंसी आरी वर्क हैवी रेड सूट सेट पहनें। सिल्क और ब्रोकेड एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। ये पहनने पर बहुत रॉयल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेड गोटा वर्क धोती स्टाइल सूट

एथनिक और रिच लुक के लिए आपपर इस तरह का फैंसी रेड गोटा वर्क धोती स्टाइल सूट बेस्ट लगेगा। इसे धोती और हेवी इयररिंग्स के साथ टीम करें। माथे पर बिंदी और सिंदूर से लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली सूट विद गोल्डन वर्क

रेड कलर में फुल फ्लेयर्ड अनारकली सूट पर गोल्डन बॉर्डर हमेशा खूब खिलता है। अगर आप ऐसा सूट पहनेंगी तो पूजा में रॉयल और एलिगेंट लुक मिलेगा। इसे झुमकों और मांगटीका के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शरारा सूट विद जरी वर्क

सेमी स्लीव कुर्ती + शरारा और दुपट्टा में जरी का काम – ये कॉम्बिनेशन एकदम festive-perfect रहेगा। ये आप पर सावित्री पूजा में खूब जचेगा। साथ ही साड़ी स्किप करने का बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: insta
Hindi

रेड एंब्रायडरी बनारसी सूट विद दुपट्टा

एंब्रायडरी वर्क वाला रेड सूट सावित्री व्रत पूजा के लिए परफेक्ट है। बनारसी या ऑर्गेन्जा दुपट्टे से आप इसे स्टाइल करें। ये आपको हल्का लेकिन शाही टच देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड फ्लोर लेंथ सूट विद हैंड वर्क

जिन्हें हैंडक्राफ्टेड स्टाइल पसंद है, उनके लिए कांथा या कश्मीरी वर्क वाला रेड फ्लोर लेंथ सूट आइडियल रहेगा। आप पूजा पाठ के लिए आंख बंद करके ऐसा सूट चुनें। इसे मिनिमल जूलरी संग पहने।

Image credits: social media

काली चोटी नहीं कलरफुल बालों में बनाएं ये ट्रेंडी फ्रेंच ब्रैड डिजाइन

हाथ-पैरों पर छा जाएगी ब्यूटी, ये हैं दुल्हन की पसंदीदा 6 मेहंदी डिजाइन

कंफर्ट के साथ स्टाइल का कॉम्बिनेशन, चिपचिपी गर्मी में पहनें कॉटन कलमकारी लहंगा

हाथों को छोड़ फिंगर टिप पर लगाएं ट्रेंडी मेहंदी, देखें पोरे की खूबसूरत डिजाइन