नीता अंबानी सी 7 timeless साड़ियां, जो हर पीढ़ी की दुल्हन पहनना चाहेगी
Other Lifestyle May 20 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
रेड बनारसी साड़ी
नीता अंबानी की इस रेड बनारसी साड़ी में सोने की जरी की कढ़ाई की गई है। आप इससे मिलती जुलती साड़ी खरीद सकती हैं। जिसमें शुद्ध जरी का काम किया गया हो।इस तरह की साड़ी हमेशा नई लगती है।
Image credits: Instagram
Hindi
नियॉन ग्रीन शिफॉन साड़ी
नीता अंबानी की ये साड़ी भी बहुत सुंदर है। यंग गर्ल इस तरह की साड़ी हमेशा पहनना पसंद करेंगी। नियॉन ग्रीन शिफॉन की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
Image credits: Our own
Hindi
आइवरी बनारसी सिल्क साड़ी
चौड़े बॉर्डर से सजी आइवरी बनारसी सिल्क साड़ी भी एक विरासत के रूप में अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। इस कलर की साड़ी का ट्रेंड कभी ऑउट ऑफ फैशन नहीं होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन बनारसी साड़ी
वैसे तो नीता अंबानी की ये साड़ी पूरी तरह से सोने की जरी से बनाई गई है। इसे बनाने में काफी दिन और कई कारीगर लगें। लेकिन सेम पैटर्न में आप साड़ी खरीद सकती हैं। जिसकी चमक हमेशा रहेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक चुनरी प्रिंट साड़ी
लाइट वेट साड़ी में आप पिंक कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी खरीद सकीत हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी करके ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लावर प्रिंट तसर सिल्क साड़ी
स्वदेश के तहत निर्मात फ्लावर प्रिंट तसर सिल्क साड़ी को हाथों से बनाया गया है।साड़ी की बुनाई काफी बारीक होती है जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती कभी कम नहीं होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
कम कीमत पर ना जाएं
नीता अंबानी जैसी साड़ी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं। लेकिन सेम पैटर्न की साड़ी बाजार में मौजूद हैं। जिसे आप अपने बजट के मुताबिक खरीद सकती हैं।