Hindi

नीता अंबानी सी 7 timeless साड़ियां, जो हर पीढ़ी की दुल्हन पहनना चाहेगी

Hindi

रेड बनारसी साड़ी

नीता अंबानी की इस रेड बनारसी साड़ी में सोने की जरी की कढ़ाई की गई है। आप इससे मिलती जुलती साड़ी खरीद सकती हैं। जिसमें शुद्ध जरी का काम किया गया हो।इस तरह की साड़ी हमेशा नई लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन शिफॉन साड़ी

नीता अंबानी की ये साड़ी भी बहुत सुंदर है। यंग गर्ल इस तरह की साड़ी हमेशा पहनना पसंद करेंगी। नियॉन ग्रीन शिफॉन की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Our own
Hindi

आइवरी बनारसी सिल्क साड़ी

चौड़े बॉर्डर से सजी आइवरी बनारसी सिल्क साड़ी भी एक विरासत के रूप में अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। इस कलर की साड़ी का ट्रेंड कभी ऑउट ऑफ फैशन नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन बनारसी साड़ी

वैसे तो नीता अंबानी की ये साड़ी पूरी तरह से सोने की जरी से बनाई गई है। इसे बनाने में काफी दिन और कई कारीगर लगें। लेकिन सेम पैटर्न में आप साड़ी खरीद सकती हैं। जिसकी चमक हमेशा रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक चुनरी प्रिंट साड़ी

लाइट वेट साड़ी में आप पिंक कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी खरीद सकीत हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी करके ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट तसर सिल्क साड़ी

स्वदेश के तहत निर्मात फ्लावर प्रिंट तसर सिल्क साड़ी को हाथों से बनाया गया है।साड़ी की बुनाई काफी बारीक होती है जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती कभी कम नहीं होती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कम कीमत पर ना जाएं

नीता अंबानी जैसी साड़ी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं। लेकिन सेम पैटर्न की साड़ी बाजार में मौजूद हैं। जिसे आप अपने बजट के मुताबिक खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

Vat Savitri पर सजी-संवरी नजर आएंगी आप, Amrapali Dubey सी स्टाइल करें 8 साड़ियां

Savitri Vrat Look: 6 रेड सूट जो हर पत्नी को बना देंगे रानी

काली चोटी नहीं कलरफुल बालों में बनाएं ये ट्रेंडी फ्रेंच ब्रैड डिजाइन

हाथ-पैरों पर छा जाएगी ब्यूटी, ये हैं दुल्हन की पसंदीदा 6 मेहंदी डिजाइन