आज हम एकता और विविधता की भावना का जश्न मनाते हैं, आइए इस गणतंत्र दिवस पर अपने राष्ट्र के आदर्शों का सम्मान करें।
ए मेरे देश इस कदर बढ़ता जा कि, मैं तुझे नमन करता चलूं, तेरे नाम से मेरा दिल धड़कता है, तेरी पनाह में दिल से खेलूं।
आइए हम अपने संविधान के मूल्यों को संजोएं और अपने राष्ट्र के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करने का प्रयास करें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
आइए अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करें और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें।
आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
हम सभी को आशा, प्रेरणा और सकारात्मकता से भरे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि हम प्रगति और विकास की यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं।
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
जहां जात-पात से बढ़कर देश प्रेम की धारा है, वो देश हमारा है, वो भारत देश हमारा है। हरदम याद रखेंगे वीरों, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।