Hindi

Happy republic day 2024: रग-रग में जोश भर देंगे ये मैसेज और कोट्स

Hindi

गणतंत्र दिवस 2024

आज हम एकता और विविधता की भावना का जश्न मनाते हैं, आइए इस गणतंत्र दिवस पर अपने राष्ट्र के आदर्शों का सम्मान करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

रिपब्लिक डे विशेज इन हिंदी

ए मेरे देश इस कदर बढ़ता जा कि, मैं तुझे नमन करता चलूं, तेरे नाम से मेरा दिल धड़कता है, तेरी पनाह में दिल से खेलूं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी रिपब्लिक डे

आइए हम अपने संविधान के मूल्यों को संजोएं और अपने राष्ट्र के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करने का प्रयास करें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

Image credits: adobe stock
Hindi

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश

आइए अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करें और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणतंत्र दिवस के कोट्स

आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणतंत्र दिवस की बधाई

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणतंत्र दिवस व्हाट्सएप स्टेटस

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणतंत्र दिवस फेसबुक स्टेटस

हम सभी को आशा, प्रेरणा और सकारात्मकता से भरे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि हम प्रगति और विकास की यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

रिपब्लिक डे इमेजेस

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणतंत्र दिवस की शायरी

जहां जात-पात से बढ़कर देश प्रेम की धारा है, वो देश हमारा है, वो भारत देश हमारा है। हरदम याद रखेंगे वीरों, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

Image credits: adobe stock

26 जनवरी पर लगेंगी हुस्न परी जब पहनेंगी सेलेब्स स्टाइल 8 ग्रीन साड़ी

National Tourism Day: मालदीव नहीं, भारत के इन 7 आइलैंड को करें विजिट

ऑर्थोडॉक्स सोच को तोड़ते सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के 6 ऐतिहासिक फैसले

Republic Day पर पहनें 10 सेलेब्स की तरह केसरिया रंग की साड़ी-सूट