Hindi

लंबे बालों में नहीं सोचना पड़ेगा घंटों, बनाएं Harshaali से हेयरस्टाइल

Hindi

लंबे बालों के लिए फिशटेल हेयरस्टाइल

बजरंगी भाईजान की मुन्नी की तरह अगर आपके भी लंबे बाल हैं तो उसे बेहतरीन ढंग से सजाएं।आप हर्षाली की तरह लंबे बालों में फिशटेल हेयर स्टाइल अपनाकर बेहद खूबसूरत दिख सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन रिबन से सजाएं लॉन्ग ब्रेड

अगर आपको एथनिक लुक में ब्रेड बनानी है तो सिंपल ब्रेड के बजाय हर्षाली की तरह गोल्डन रंग का रिबन लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन परांदा

आप चाहे तो गोल्डन परांदा भी खरीद कर रख सकती हैं। हल्के एंब्रॉयडरी साड़ी या सूट में परांदा लुक बेहतरीन लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बालों को करें बॉटम से कर्ल

अगर आपके बालों में ब्रेड नहीं बनानी है तो ओपन हेयर में बालों को बॉटम से कर्ल कर लें। आपके लंबे बाल बेहद घने दिखेंगे। 

Image credits: our own
Hindi

अप कर्ल पोनीटेल दिखेगी खूब

 ऑफिस लुक के लिए तैयार हो रही हैं तो हर्षाली की तरह आप पोनीटेल करें। पोनीटेल को हल्का सा कर्ल कर लें और खूबसूरत दिखें।

Image credits: instagram

IPL फाइनल में PBKS को करना है सपोर्ट, तो RJ Mahvash की तरह पहनें रेड+व्हाइट ड्रेस

सिल्क की साड़ी पर बनाएं 5 एलिगेंट हेयरस्टाइल, लगेंगी रूपवती

+साइज गर्ल्स भी लगेंगी रॉयल और क्लासी, पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 8 खूबसूरत लहंगे

सिल्क में चलाएं हुस्न का जादू! खरीदें 6 फैंसी रंगीन सूट डिजाइन