Hindi

+साइज गर्ल्स भी लगेंगी रॉयल, पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 8 खूबसूरत लहंगे

Hindi

सोनाक्षी सिन्हा का बर्थडे

सोनाक्षी सिन्हा के लहंगा लुक्स कमाल हैं, जिन्हें +साइज गर्ल्स कैरी करके एकदम रॉयल और एलिगेंट लुक दिखेंगी और बॉडी फैट को भी हाइड कर सकेंगी। जैसे सोना ना ग्रे 3D वर्क लहंगा पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

सोनाक्षी जैसे अगर आप भी अपने बॉडी फैट को छुपाना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट घेरदार लहंगा बनवा सकती है। इसके साथ मल्टी कलर स्ट्रैपी टॉप पहनें और श्रग पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा लुक

ब्लैक कलर बॉडी फैट को हाइड करता है और दुबला दिखा सकता है। आप सोनाक्षी की तरह ब्लैक बेस में गोल्ड जरी वर्क किया हुआ स्ट्रेट लहंगा, स्लीवलेस ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर कर सकता हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लहंगा

आप किसी ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी से भी इस तरीके का लहंगा बनवा सकती है। घेरदार स्कर्ट बनवाकर लहंगे के ही फैब्रिक से श्रग बनवाएं और साथ में मल्टी कलर डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड क्रिस्टल वर्क लहंगा

सोनाक्षी की तरह एकदम ग्लैमरस लुक के लिए आप रेड कलर का क्रिस्टल वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें, जो आपके आर्म्स के फैट को हाइड करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जरकन वर्क लहंगा

सोनाक्षी की तरह आप येलो बेस में जरी और जरकन वर्क किया हुआ लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे कट वर्क डिजाइन दिया हुआ, इसके साथ उन्होंने नेट की चुन्नी और हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून+गोल्ड लहंगा

सोनाक्षी का ये लुक आपको एकदम रॉयल क्वीन दिखाएगा। जब आप रेड बेस में गोल्डन ऑल ओवर वर्क किया हुआ लहंगा पहनेंगी। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और मेहरून और गोल्डन सिल्क चुन्नी पहनें। 

Image credits: Instagram

सिल्क में चलाएं हुस्न का जादू! खरीदें 6 फैंसी रंगीन सूट डिजाइन

7 Styling Tips हैं कंपलसरी, सीक्विन साड़ी संग नहीं चलेगा मिसमैच

100% लगें टिप-टॉप, Surveen Chawla सी चुनें अंडर बजट साड़ियां

Curry Leaf Plant चाहिए झाड़ जैसा? बरसात में बस ये 2 चीज़ें करें!