नई ब्राइड हो या फिर अनमैरिड गर्ल अगर ग्लैम लुक चाहिए तो हैवी सीक्विन साड़ी डिजाइन चुनें। इस तरह की ब्लू शेड सीक्विन साड़ी बहुत शानदार लगेगी। साथ में स्टोन जूलरी के साथ इसे पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी लाइनिंग साटन सिल्क साड़ी
साटन सिल्क साड़ी भी हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए। ये बहुत सेसी लुक देती हैं। अगर आप फैशनेबल+एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 2K तक ये आराम से मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन वर्क बनारसी साड़ी डिजाइन
पार्टी में एथनिक और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो ऐसी गोल्डन वर्क बनारसी साड़ी डिजाइन चुनें। साथ में रानी पिंक कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें। इसपर स्लीक बन हेयरस्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोन एंब्रायडर्ड शिफॉन साड़ी
शादी में जाने वाली हैं और ज्यादा चटक रंग नहीं चाहिए तो आप सुरवीन की तरह ऐसी स्टोन एंब्रायडर्ड शिफॉन साड़ी चुनें। साथ में मैचिंग ब्लाउज प्यारा लगेगा। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइटवेट प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी
ऐसी हल्की साड़ी कैजअल आउटिंग के लिए बेस्ट है। सुरवीन की तरह ऐसी लाइटवेट प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी 1000 रु तक मिल जाएगी। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ बोल्ड लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सितारा वर्क बॉर्डर बेस साड़ी
बॉर्डर वर्क साड़ी अफॉर्डेबल होने के साथ अट्रेक्टिव लुक देती है। यहां बॉर्डर पर लेस वर्क और सितारा वर्क दिया गया है। साथ में हैवी ब्लाउज संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक एंड वाइट बेस साड़ी
हैवी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो हल्की ब्लैक एंड वाइट बेस साड़ी चुनें। इसे आप हॉल्टर नेक ब्लाउज और बेल्ट के साथ फैशनेबल लुक दे सकती हैं। बाजार में ऐसी साड़ी 1k तक मिल जाएगी।