Hindi

Eid ul Adha पर पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 7 Suit Set, लगें नवाबी महबूबा

Hindi

कलीदार जरी वर्क अनारकली सूट

इस ब्लैक एंड गोल्डन अनारकली सूट में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा काफी क्लासी लुक दे रही हैं। सोनाक्षी जैसा फुल स्लीव सूट आप इस बकरीद पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड अनारकली सिल्क सूट

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जैसा रेड कलर का अनारकली सिल्क सूट आपको शादी के बाद बकरा ईद पर बेस्ट लगेगा। इसके साथ हैवी ईयररिंग्स, चोकर और ट्रेंडी हेयरस्टाइल बनाकर आप प्यारी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल फिरन कुर्ता सेट

आप सोनाक्षी सिन्हा के इस पेस्टल साइड स्लिट गोल्डन लेस पेस्टल पाकिस्तानी स्टाइल फिरन कुर्ता सेट को ईद पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग डेंगल इयररिंग पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क फ्रॉक सूट सेट

आजकल मिरर वर्क वाले सूट खूब ट्रेंड में छाए हुए हैं। ऐसे में आप भी सोनाक्षी की तरह ऐसा गोटा वाला सूट कैरी कर सकती हैं। इस सूट की कुर्ती फ्रॉक स्टाइल और दुपट्टा प्लेन बॉर्डर वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट एंब्रायडरी वर्क सूट

ऐसे हाई स्लिट एंब्रायडरी वर्क सूट के संग आप गोल्डन कलर के कुंदन वर्क झुमके पेयर कर सकती हैं। गले में आप कोई भी पेंडेंट नेकपीस पहनें। हेयर स्टाइल को आप बन विद गजरा में रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी चिकनकारी वर्क सूट सेट

आप बकरा ईद के मौके पर एक्ट्रेस की तरह लेमन येलो शेड वाला हैवी चिकनकारी वर्क सूट सेट भी पहन सकती हैं। व्हाइट और येलो कॉम्बिनेशन वाले इस सूट के संग पर्ल ज्वेलरी परफेक्ट लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क अंगरखा सूट सेट

इस बॉर्डर वर्क अंगरखा सूट सेट संग रेड कलर की प्लेन चूड़ी और गोल्डन कंगन का बेंगिल सेट काफी जंचेगा। हेयर स्टाइल को आप कर्ल करके हाफ टक कर सकती हैं। रेड हील्स लुक कंप्लीट कर देंगी।

Image credits: instagram

तरीफों के बंध जाएंगे पुल! सिंपल से लेकर हैवी साड़ी में जमेंगे हॉल्टर नेक ब्लाउज

ताजे गुलाब सी दिखेंगी खिली-खिली! गर्मी में सज जाएं 500 की कॉटन साड़ी से

Miss World 2025: ओपला सुचाता की 10 लुक्स, जो मिस वर्ल्ड की खूबसूरती की बताती है कहानी

मुस्लिम देशों में छाई ये Mehndi Designs, बकरीद 2025 पर जरूर करें Try