ओपला सुचाता की 10 लुक्स, जो मिस वर्ल्ड की खूबसूरती की बताती है कहानी
Other Lifestyle Jun 01 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
थाईलैंड की ओपला बनीं मिस वर्ल्ड
थाईलैंड की ओपला सुचाता मिस वर्ल्ड बन गई हैं। उन्होंने भारत के नंदिनी गुप्ता समेत 108 देशों के सुंदरियों को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे सुंदर महिला बन गईं।
Image credits: instagram
Hindi
सामाजिक काम में लेती रहती हैं हिस्सा
21 साल की ओपला सुचाता को खूबसूरती, बुद्धिमता और सामाजिक कार्यों में झुकाव के चलते ओपल को मिस वर्ल्ड चुना गया है।
Image credits: instagram
Hindi
अलग-अलग संस्कृतियों को समझती हैं ओपला
होटल बिजनेस में रहने की वजह से ओपला को बचपन से ही कम्युनिकेशन स्किल्स और अलग-अलग संस्कृतियों को समझने का मौका मिला।
Image credits: instagram
Hindi
ओपला की स्टडी
ओपला ने बैंकॉक के ट्रियाम उदोम सुक्सा स्कूल से पढ़ाई की है। वर्तमान में वो थम्मासत यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
16 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर
ओपला को 16 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंस हो गया था। जिसकी वजह से उनकी सर्जरी हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
कैंसर को लेकर महिलाओं को करती हैं जागरूक
कैंसर को मात देने वाली मॉडल उसी उम्र में ‘ओपल फॉर हर’ नाम का कैंपेन शुरू किया था, जो ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाता है।
Image credits: instagram
Hindi
मॉडल भी हैं ओपला
ओपला एक मॉडल भी हैं। उनकी स्टाइल को देखकर हर कोई दंग रह जाता है। वेस्टर्न आउटफिट में वो कयामत लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
परफेक्ट फिगर की मल्लिका
ओपला का फिगर परफेक्ट है। वो ब्लैक ऑफ शोल्डर स्लिट कट गाउन में शानदार लुक दे रही हैं। आप भी उनके इस लुक को पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट ड्रेस
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मिस वर्ल्ड की खूबसूरती आप देख सकते हैं। आप इस लुक को कैजुअल आउटिंग या फिर फैशन इवेंट में ट्राई कर सकती हैं।