Hindi

कृषि थापंडा के साड़ी कलेक्शन, शादियों और त्योहारों के लिए परफेक्ट

Hindi

कोडगु की कुंवारी

कोडगु की सुंदरी कृषि थापंडा का हर एथनिक लुक कमाल का लगता है। लेकिन हम यहां पर उनके साड़ी लुक्स को दिखाने जा रहे हैं जो हर पर्व त्योहार या शादी फंक्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

काले रंग की चेक्स वाली कॉटन साड़ी के साथ हरा गोल गले का ब्लाउज कितना अच्छा लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi

पिंक मैसूर सिल्क साड़ी

मैसूर सिल्क समेत कई साड़ी हल्के रंगों में आती हैं, उनके साथ उसी रंग का सुंदर नेक वाला ब्लाउज पहनें। आप अदाकारा के इस साड़ी ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी के साथ सिर्फ़ ट्रेडिशनल ब्लाउज ही क्यों? उसके साथ बैकलेस ब्लाउज भी अच्छा लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi

खादी कॉटन

हर महिला के पास खादी कॉटन होनी चाहिए। यह सभी अवसरों पर पहनने के लिए अच्छी होती है।
Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी

अगर आपके पास ज़री की साड़ी है, तो उसके साथ पफ हैंड, स्क्वायर नेक ब्लाउज और नेकलेस पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

साधारण प्लेन साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट वाला वी नेक ब्लाउज स्टाइलिश लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ-व्हाइट साड़ी

शादियों के लिए लाल या गुलाबी बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट साड़ी ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लगती है। आप इस तरह की साड़ी 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

लाडली का नाम हो ‘फूलों’ जैसा! इन 30 खास नामों से पाएं तारीफों की बहार

1 सफेद सूट में डाले 5 डिफरेंट दुपट्टे, हर बार दिखेगी एकदम नई!

तन को राहत मन को सुकून देंगी, 5 ऑलिव ग्रीन फैंसी साड़ियां

शोभा बढ़ा देंगे 7 डिजाइन, अनमैरिड पहनें Sobhita Dhulipala से ब्लाउज