Hindi

Professional मैमसाहब लगें आप, ऑफिस में 7 स्टाइल से पहनें ब्लेजर साड़ी

Hindi

कॉटन साड़ी संग Monochrome Blazer

एलिगेंस के लिए आप कॉटन साड़ी के साथ ऑफिशियल शेड में डार्क टोन ब्लेजर पहनें। यह आपको लंबा दिखाएगा और बहुत ही एलिगेंस के साथ प्रीमियम लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर सिल्क साड़ी संग ब्लेजर

इस तरह के लुक्स फॉर्मल मीटिंग्स के लिए आइडियल हैं। आप ऑफिस में स्टनिंग लुक के लिए बॉर्डर सिल्क साड़ी संग ब्लेजर वियर कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही क्लासी लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साड़ी के साथ ब्लैक Blazer

ट्रेडिशनल में टफनेस चाहिए तो वेस्टर्न लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें। आप प्लेन साड़ी के साथ ब्लैक Blazer पहनें और उसपर बेल्ट लगाएं। साथ में सिर्फ मिनिमल जूलरी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

सॉलिड ब्लेजर संग Printed Saree

मिनिमल में मैजिक लुक चाहिए तो आप सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ सॉलिड कलर का ब्लेजर पहनें। यह लुक ऑफिस के लिए परफेक्ट है। नेकलाइन पर पिन या ब्रूच ऐड करें और स्लीक हेयरबन चुनें।

Image credits: social media
Hindi

लाइनिंग Blazer Drape प्लेन साड़ी

अगर आप हाई फैशन और ट्रेंड ट्राई करना चाहती हैं, तो फ्यूचरिस्टिक फ्यूजन में लाइनिंग Blazer Drape प्लेन साड़ी पहनें। यह लुक यूनिक और इम्प्रेसिव भी लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

बेल्टेड ब्लेजर Saree डिजाइन

यह लुक आपको बॉस लेडी वाइब देगा और आपकी वेस्टलाइन को भी हाईलाइट करेगा। सादा साड़ी के ऊपर फिटेड ब्लेजर और उस पर बेल्ट लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

Cropped Blazer सिल्क साड़ी डिजाइन

फेस्टिव या स्पेशल ऑफिस डे पर सिल्क साड़ी के साथ क्रॉप ब्लेजर पहनें। ये लुक ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉर्डन फील देता है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

Eid ul Adha पर पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 7 Suit Set, लगें नवाबी महबूबा

तरीफों के बंध जाएंगे पुल! सिंपल से लेकर हैवी साड़ी में जमेंगे हॉल्टर नेक ब्लाउज

ताजे गुलाब सी दिखेंगी खिली-खिली! गर्मी में सज जाएं 500 की कॉटन साड़ी से

Miss World 2025: ओपला सुचाता की 10 लुक्स, जो मिस वर्ल्ड की खूबसूरती की बताती है कहानी